गन्ना किसानों की मांग को लेकर लोक सभा और राज्य सभा में हुए हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राजधानी में किसानों की रैली के कारण जगह-जगह जाम लगी हुई है. राजघाट, आईटीओ और विकास मार्ग पर गाडि़यों की रफ्तार थम सी गई है.
मुलायम व अजित सिंह के साथ हुई बीजेपी
उत्तरप्रदेश के गन्ना किसानों के संकट की गूंज आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद में भी दिखाई दी. गन्ना किसानों को राहत देने के लिए गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर सदन की कार्रवाई शुरु होते ही समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव अपने सांसदों के साथ लोकसभा के वेल में पहुंच गए. मुलायम का साथ दिया अजित सिंह ने. कुछ ही देर में विपक्षी पार्टी बीजेपी भी हंगामें में कूद पड़ी. बीजेपी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर गन्ना किसानों की समस्या पर चर्चा की मांग की लेकिन सदन का हंगामा इतना बढ़ गया कि लोकसभा अध्यक्ष ने लोक सभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी. उधर राज्य सभा का भी यही हाल रहा. हंगामे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
व्यापार मेला और किसानों की रैली
दिल्ली की सड़कों पर आज भारी भीड़ रहने की संभावना है. दरअसल गन्ने की सरकारी खरीद का मूल्य बढ़ाने के लिए किसान संसद का घेराव करने जा रहे हैं. गन्ना किसानों की रैली रामलीला मैदान से शुरु होकर संसद मार्ग तक पहुंचेगी. माना जा रहा है कि करीब 12 से 15 हजार किसान इस रैली में हिस्सा ले सकते हैं. इसके साथ ही आज से प्रगति मैदान में चल रहा व्यापार मेला भी आम लोगों के लिए खोला जा रहा है. माना जा रहा है कि पहले दिन करीब एक लाख लोग व्यापार मेले में आएंगे.
रामलीला मैदान से शुरु होगी रैली
गन्ना किसानों की रैली रामलीला मैदान से शुरु होकर महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, बाराखंभा रोड क्रासिंग और कस्तूरबा गांधी मार्ग क्रासिंग होते हुए संसद मार्ग तक पहुंचेगी. जाहिर है इन रास्तों पर जाम होने की पूरी संभावना है. इसलिए लोगों को दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है यानी इनके अलावा दूसरे रास्तों पर भी ट्रैफिक बढ़ जाएगा. जैसे आईटीओ, विकास मार्ग, अजमेरी गेट और मंडी हाउस वगैरा रास्तों पर अभी और जाम लगने की आशंका है.
आईटीओ, राजघाट पर जाम
राजधानी के कुछ रास्तों पर तो जाम अभी से लगना शुरु हो गया है. इनमें विकास मार्ग, आईटीओ, राजघाट, अरुणा आसफ अली रोड और महाराजा रणजीत सिंह मार्ग हैं. इन रास्तों पर किसानों की रैली के लिए दूर-दूर से किसानों के जत्थे पहुच रहे हैं. इनके साथ-साथ व्यापार मेले को आम जनता के लिए खोले जाने से भी भारी जाम लग रहा है.