scorecardresearch
 

दिल्ली में प्रतिदिन बलात्कार की औसतन 1 से अधिक घटनाएं

चलती बस में बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय युवती की सिंगापुर के अस्पताल में मौत के बाद महिलाओं के प्रति यौन अपराध के बढ़ते मामलों पर गंभीर चर्चा के बीच एक सचाई यह भी है कि दिल्ली में प्रतिदिन बलात्कार की औसतन 1 से अधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. कडी़ सुरक्षा के बावजूद देश के 6 मेट्रो शहरों में से बलात्कार के सर्वाधिक मामले दिल्ली में ही सामने आए हैं.

Advertisement
X

चलती बस में बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय युवती की सिंगापुर के अस्पताल में मौत के बाद महिलाओं के प्रति यौन अपराध के बढ़ते मामलों पर गंभीर चर्चा के बीच एक सचाई यह भी है कि दिल्ली में प्रतिदिन बलात्कार की औसतन 1 से अधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. कडी़ सुरक्षा के बावजूद देश के 6 मेट्रो शहरों में से बलात्कार के सर्वाधिक मामले दिल्ली में ही सामने आए हैं.

गृह मंत्रालय ने दिए आंकड़े
गृह मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक, 2012 में दिल्ली में बलात्कार के 635 मामलों में 348 में जांच अभी जारी है, जबकि अभी तक केवल एक मामले में सजा हुई है. वहीं, 2012 में यहां लड़कियों से छेड़छाड़ करने के 193 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कोई भी अभ्‍यारोपित नहीं किया गया.

सजा की दर काफी कम
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2009 से 2011 के बीच देश में बलात्कार के 67 हजार 769 मामले दर्ज किये गए हैं. बलात्कार की इन घटनाओं में करीब 26 प्रतिशत मामलों में ही दोषी अभ्‍यारोपित हुए या उन्हें सजा मिल पायी है और 74 प्रतिशत मामलों में जांच कार्य अंजाम तक नहीं पहुंच पाया.

देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और ऐसी घटनाओं को रोकने एवं दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए सख्त कानून बनाये जाने की मांग तेज हो गई है. लोकसभा में ऐसे ही एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि 2012 में दिल्ली में बलात्कार के 635 मामले दर्ज किये गए हैं, जिनमें केवल एक मामले में सजा हुई. इन मामलों में 754 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

6 मेट्रो शहरों में दिल्‍ली आगे
बलात्कार के मामलों में देश के छह मेट्रो शहरों में दिल्ली का स्थान शीर्ष पर रहा जहां 2012 में 635 मामले दर्ज किये गए हैं. गृह मंत्रालय के डाटा के अनुसार दिल्ली में 2011 में बलात्कार के 450 मामले दर्ज किए गए, जबकि मुंबई में 221, बेंगलूर में 97, चेन्नई में 76, हैदराबाद में 59 और कोलकाता 46 मामले दर्ज किए गए.

आंकड़े दे रहे हैं गवाही
दिल्ली में साल 2011, 2010 और 2009 में बलात्कार के क्रमश: 450, 414 तथा 404 मामले दर्ज किए गए. 2010 में मुंबई पुलिस ने 194 मामले, बेंगलूर पुलिस ने 65, चेन्नई और हैदराबाद पुलिस ने 47 और कोलकाता पुलिस ने 32 मामले दर्ज किए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2009 में देश में बलात्कार के 21 हजार 397 मामले 2010 में 22 हजार 172 मामले और 2011 में 24 हजार 200 मामले दर्ज किये गए.

हर वर्ग से उठी कठोर कानून की मांग
महिलाओं के खिलाफ यौन प्रताड़ना और बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि के बीच समाज के अनेक वर्ग के लोगों ने ऐसे मामलों में दोषियों को दंडित करने के लिए सख्ता कानून बनाने की मांग की है. जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों, न्यायाधीशों, पत्रकारों, वकीलों, नेताओं ने सख्त कानून बनाने की मांग की है.

Advertisement

कानून में किया जाएगा संशोधन
सरकार ने ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में लोकसभा में अपराध कानून (संशोधन) विधेयक 2012 पेश किया है, जिसमें ऐसे मामलों में सख्त सजा का प्रावधान किया गया है. हालांकि समाज का एक वर्ग बलात्कार करने वालों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग कर रहा है.

Advertisement
Advertisement