scorecardresearch
 

दिल्‍ली: आईसा ने किया नरेंद्र मोदी का विरोध

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉलेज का दौरा करने का जमकर विरोध किया.

Advertisement
X

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉलेज का दौरा करने का जमकर विरोध किया.

प्रदर्शन करने वालों में अधिकतर छात्र वे थे, जो वाम मोर्चा से जुड़ी छात्र इकाई के सदस्य थे. गुस्साए छात्रों के हाथों में 'मोदी की कलई खोलो' नारे लिखे पोस्टर थे. छात्रों ने 'मोदी वापस जाओ' के नारे लगाए.

प्रदर्शनकारी छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़ी. अधिकतर छात्र ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एएसएफ) से जुड़े थे.

प्रदर्शनकारी छात्र काले लिबास में थे और वे प्रेतात्मा के मास्क पहन रखे थे. मोदी यहां एक संगोष्ठी को संबोधित करने आए थे, जिसका विषय था 'वैश्विक परिदृश्य में उभरता व्यापार मॉडल'.

Advertisement
Advertisement