पुलिस ढोंगी इच्छाधारी बाबा के काले कारनामों की तह तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी एस पी एस धालीवाल के मुताबिक बाबा की कमाई करीब दो लाख रुपये प्रतिदिन थी. अब उनके खिलाफ मकोका लगाने की तैयारी की जा रही है.
अब तक पुलिस को इच्छाधारी बाबा के खिलाफ पांच सेक्स रैकेट के मामले और एक डकैती का मामला मिल चुका है. इच्छाधारी बाबा कितना रंगीला था, इसका खुलासा उसके एक लव लेटर से होता है. बाबा की एक प्रेमिका ने इच्छाधारी बाबा को जो लेटर लिखा है, उसके मुताबिक बाबा ने अपनी प्रेमिका को तोहफे में सोने की चेन दी थी. अपने लव लेटर में बाबा की प्रेमिका ने लिखा है, अब तो तुम्हारे पास मिलने का टाइम भी नहीं होता है. तुम सिर्फ लंच पर ही मुझसे मिलते हो. मैं तुम्हारी दी हुई सोने की चेन वापस कर रही हूं...
दिल्ली पुलिस ने बाबा के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है, लेकिन इच्छाधारी बाबा राजीव रंजन द्विवेदी के काले कारनामों का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलने के लिए दिल्ली पुलिस अब चित्रकूट भी पहुंच गई है. बाबा के चित्रकूट के आश्रम का चप्पा-चप्पा खंगालने के लिए दिल्ली पुलिस इच्छाधारी बाबा के साथ वहां पहुंची है. रीवांचल एक्सप्रेस से दिल्ली से इलाहाबाद होते हुए इच्छाधारी बाबा को लेकर दिल्ली पुलिस चित्रकूट पहुंची है. दिल्ली पुलिस को पूरी उम्मीद है कि बाबा के काले कारनामों का पूरा लेखा-जोखा चित्रकूट में ही मिलेगा, क्योंकि यहीं इच्छाधारी बाबा का मुख्य आश्रम है. बाबा की डायरी औऱ उसके मोबाइल फोन पुलिस को मिल चुके हैं. पुलिस के मुताबिक डायरी का लेखा-जोखा बाबा को गुनहगार साबित करने के लिए काफी है.