बुधवार को बंगलुरु से पकड़े गए अलकायदा के आतंकी को 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आतंकी का नाम मौलाना अंजर है. पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए गए संदिग्ध को अदालत ने पुलिस कस्टडी के लिए भेज दिया.
दिल्ली पुलिस ने मौलाना अंजर को बंगलुरु से गिरफ्तार किया था. मौलाना अंजर भारत में अलकायदा के स्लीपर सेल से जुड़ा हुआ था. साथ ही मौलाना अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप चीफ आसिम उमर से भी जुड़ा था.
मौलाना की गिरफ्तारी के साथ अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप के चार आतंकियों को पकड़ा गया है. सबसे पहले संदिग्ध मोहम्मद आसिफ को यूपी के संभल से पकड़ा था. अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप का गठन सितम्बर 2014 में किया गया था.