इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुरक्षाकर्मियों ने एक कथित पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी
केन्द्रीय गृह सचिव जी के पिल्लई ने कहा, ‘‘एक पाकिस्तानी जासूस को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शनिवार को गिरफ्तार किया गया.’’ आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पास से कुछ दस्तावेज और तस्वीरें जब्त की हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. जांचकर्ता उसके संपर्क और उन स्थानों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जहां वह गया था.