scorecardresearch
 

'अरब से शिकायत कर दी तो सैलाब आ जाएगा', विवाद के बाद जफरूल इस्लाम की सफाई, बोले- देशभक्त हूं

जफरूल इस्लाम खान ने लिखा है कि भारत के मुसलमानों ने अब तक कट्टरपंथियों की ओर से किए जा रहे अत्याचार लिंचिंग और दंगा की शिकायत अरब और मुस्लिम दुनिया से नहीं की है, जिस दिन वे ऐसा कर देंगे उस दिन कट्टरपंथियों पर सैलाब आ जाएगा. जफरूल इस्लाम ने अपने पोस्ट में भारत के भगोड़े जाकिर नाइक की भी तारीफ की है.

Advertisement
X
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन डॉ जफरूल इस्लाम (फोटो- फेसबुक)
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन डॉ जफरूल इस्लाम (फोटो- फेसबुक)

  • जफरूल इस्लाम के फेसबुक पोस्ट पर विवाद
  • भारत की छवि खराब करने की कोशिश- बीजेपी

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जफरूल इस्लाम के फेसबुक पोस्ट पर विवाद छिड़ गया है. जफरूल इस्लाम ने एक ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जिस दिन भारत के मुसलमानों ने अपने खिलाफ हो रहे अत्यचार की शिकायत अरब देशों से कर दी उस दिन सैलाब आ जाएगा.

जफरूल इस्लाम के फेसबुक पोस्ट पर विवाद

जफरूल इस्लाम खान ने लिखा है कि भारत के मुसलमानों ने अब तक कट्टरपंथियों की ओर से किए जा रहे अत्याचार लिंचिंग और दंगा की शिकायत अरब और मुस्लिम दुनिया से नहीं की है, जिस दिन वे ऐसा कर देंगे उस दिन कट्टरपंथियों पर सैलाब आ जाएगा. जफरूल इस्लाम ने अपने पोस्ट में भारत के भगोड़े जाकिर नाइक की भी तारीफ की है.

Advertisement

विवाद के बाद सफाई

फेसबुक पोस्ट पर विवाद छिड़ने के बाद जफरूल इस्लाम ने सफाई दी है और कहा है कि उन्होंने किसी भी विदेशी देश या संस्था से भारत की शिकायत नहीं की है, न ही वे भविष्य में ऐसा करने की मंशा रखते हैं. जफरूल इस्लाम खान ने कहा है कि वे एक देशभक्त हैं और विदेशों में हमेशा से अपने देश के पक्ष में बोलते हैं.

जफरूल इस्लाम खान ने आगे कहा, "हालांकि देश में मौजूद समस्याओं को लेकर मैं हमेशा से मुखर रहा हूं, लेकिन हमलोग और हमारी राजनीतिक, संवैधानिक और न्यायिक संस्थाएं इन चुनौतियों का निपटारा करने में सक्षम है."

जफरूल इस्लाम खान ने कहा है कि उनका ट्वीट हमारे देश में मुस्लिम समुदाय के सामने पेश आए मुद्दों को लेकर है, चाहे वो लिंचिंग हो, दंगा हो या फिर राजनीतिक और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में उनकी समस्याओं का निपटारा हो.

भारत की छवि बिगाड़ने की कोशिश-बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने जफरूल इस्लाम खान के इस फेसबुक पोस्ट की तीखी आलोचना की है. बीजेपी नेता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि ये चिट्ठी देश की छवि बिगाड़ने की दुर्भाग्यपूर्ण कोशिश है. शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर कहा, "कुवैत के नाम दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन डॉ जफरुल इस्लाम खान की एक चिट्ठी हैरान करने वाली है. हिंदुस्तान के मुसलमान जितने सुरक्षित और आजाद हैं, वो दुनिया के लिए मिसाल है. नफरत से भरी ऐसी चिट्ठी से देश की छवि बिगाड़ने की कोशिश अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. "

Advertisement

पद से हटाएं केजरीवाल

दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जफरूल इस्लाम खान को उनके पद से हटाने की मांग की है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी घटिया और जहरीली सोच वाले जफरूल इस्लाम खान को तुरंत पद से हटाइए, आतंकी जाकिर नाइक का समर्थन कर रहा है, देश के अंदर हमलों की बात कर रहा है, ऐसे आतंकी सोच वाले को आप ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का मुखिया बना रखा है, हमारी मांग और चेतावनी है इसे तुरंत हटाइए."

तबलीगी जमात को भी लेकर लिखा था पत्र

जफरूल इस्लाम खान ने दिल्ली सरकार को भी एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि क्वारनटीन सेंटर में तबलीगी जमात के लोगों के साथ हो रहे गलत व्यवहार को लेकर दिल्ली सरकार को ये पत्र लिखा गया है, इस पत्र पर कार्रवाई न होता देख उन्होंने इसे फेसबुक पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि तबलीगी जमात के लोगों को क्वारनटीन की अवधि को पूरा करने के बाद छोड़ा नहीं जा रहा है और उनके साथ छुआछूत हो रही है और उन्हें कैदियों की तरह रखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement