scorecardresearch
 

देश में रहने के लिए सबसे बढ़‍िया अपनी दिल्ली: रिपोर्ट

खराब सार्वजनिक परिवहन सेवा, प्रदूषण और जाम जैसी समस्याओं के बावजूद दिल्ली देश में रहने लायक सबसे बढ़‍िया शहर माना गया है. यही नहीं यह सुरक्षा के लिहाज से भी देश का सबसे अच्छा शहर है.

Advertisement
X

खराब सार्वजनिक परिवहन सेवा, प्रदूषण और जाम जैसी समस्याओं के बावजूद दिल्ली देश में रहने लायक सबसे बढ़‍िया शहर माना गया है. यही नहीं यह सुरक्षा के लिहाज से भी देश का सबसे अच्छा शहर है.

भारतीय उद्योग परिसंघ तथा प्रतिस्पर्धा संस्थान ने देश के 37 शहरों को जीवन स्तर के आधार पर अपने सूचकांक 'लाइवेबलिटी इंडेक्स 2010' में सूचीबद्ध किया है. यह आकलन जीवन स्तर, सामाजिक सांस्कृतिक माहौल, शिक्षा, चिकित्सा स्तर व अन्य जन सुविधाओं के आधार पर किया गया है. इस सूचकांक में मुंबई दूसरे स्थान पर है जबकि जमशेदपुर को सबसे निचले पायदान पर रखा गया है.

रिपोर्ट के अनुसार जीवन स्तर की गुणवत्ता के लिहाज से दिल्ली के बाद मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे तथा गुड़गांव का नंबर आता है. वहीं निचले पायदानों पर फरीदाबाद, लुधियाना, लखनऊ, पटना, विशाखापट्टनम तथा जमशेदपुर हैं.

इसके अनुसार 'प्रेस के नकारात्मक रुख के विपरीत' दिल्ली देश का सबसे सुरक्षित शहर है. इसमें कहा गया है कि गुड़गांव तथा नोएडा का रिकार्ड इस लिहाज से खराब है जिसका खामियाजा दिल्ली को उठाना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement