scorecardresearch
 

ब्लू लेन के कारण जाम से जूझ रही है दिल्ली

दिल्ली आज भी जाम से जूझ रही है. ज्यादातर इलाकों में ब्लू लेन के कारण जाम की स्थिति बनी. यों तो ब्लू लेन पर ना चलने की सख्त हिदायत है, लेकिन जाम से बचने के लिए सीरी फोर्ट से गार्गी कॉलेज रूट पर लोगों ने ब्लू लेन की परवाह नहीं की और इस लेन में घुस गए.

Advertisement
X

दिल्ली आज भी जाम से जूझ रही है. ज्यादातर इलाकों में ब्लू लेन के कारण जाम की स्थिति बनी. यों तो ब्लू लेन पर ना चलने की सख्त हिदायत है, लेकिन जाम से बचने के लिए सीरी फोर्ट से गार्गी कॉलेज रूट पर लोगों ने ब्लू लेन की परवाह नहीं की और इस लेन में घुस गए.

राजधानी में अन्य रूटों पर भी जाम की हालत देखी गई. लाजपत नगर से डीएनडी फ्लाईओवर तक ट्रैफिक जाम रहा. पंचशील मार्ग में अशोक होटल के आसपास के इलाके में भी ट्रैफिक स्लो रहा. कालिंदी कुंज से नोएडा और शेख सराय से चिराग दिल्ली तक भी ट्रैफिक धीमा दिखा. मथुरा रोड से बदरपुर की ओर, सरिता विहार से जसोला और द्वारका से पालम की ओर भी जाम देखा गया.

ब्लू लेन में घुसने पर आरोपी के खिलाफ क्रिमिनल केस होगा दर्ज
दिल्ली में ब्लू लेन पर मचे हंगामे के बीच यह खबर आ रही है कि अगर कोई भी ब्लू लेन में घुसता है तो उसे सीधे जेल भेज दिया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि अगर कोई शख्स ब्लू लेन में घुसा या फिर किसी गाड़ीवाले ने दूसरी गाड़ी को को ब्लू लेन में घुसने के लिए मजबूर किया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इतना नहीं, आरोपी के खिलाफ क्रिमिनल केस भी दर्ज होगा. यह मामला सीआरपीसी की धारा 144 के तहत दर्ज किया जाएगा. {mospagebreak}ट्रैफिक पुलिस का ये नोटिफिकेशन तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और यह 16 अक्टूबर तक के लिए होगा. ब्लू लेन में कोई गाड़ी रोकी नहीं जा सकेगी और ना ही इस पर कोई गाड़ी पार्क की जा सकेगी.

Advertisement

खिलाड़ियों के लिए भी परेशानी का सबब बना ब्लू लेन
ब्लू लेन अब आम लोगों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं.

कई बार ख़ुद खिलाड़ियों की बसें भी इस लेन में फंस चुकी हैं. यह बात सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद संवेदनशील है. इस मामले में छानबीन के लिए नार्दन रेंज से ज्वाइंट सीपी करनैल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार की रात आयोजन समिति के दफ्तर पहुंची.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आयोजन समिति से उन सभी लोगों की जानकारी मांगी जिन्हें विशेष ब्लू लेन पास दिए गए है. लेकिन इस मामले में जब आयोजन कमेटी से सवाल किए गए तो कमेटी के महासचिव ललित भनोट ने ऐसी किसी पूछताछ से साफ इन्कार कर दिया.

ललित भनोट का कहना है कि पुलिस अधिकारी नियमित रूप से होने सुरक्षा बैठक के लिए आए थे और उन्होने टिकटों की कालाबाजारी के बारे में कोई पूछताछ नहीं की.

Advertisement
Advertisement