राजधानी में अवैध निर्माणों को रोकने के लिए और खासतौर पर खेती की भूमि पर बने इन निर्माणों को हटाने के लिए दिल्ली सरकार ने आज संबंधित विभागों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए.
राजस्व मंत्री राजकुमार चौहान ने कहा कि किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर इन निर्माणों को रोक पाने में सरकारी अधिकारी विफल रहे तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ भी की जाएगी जो 1,639 अनाधिकृत कालोनियों में कोई निर्माण कार्य करेंगे.