scorecardresearch
 

शराब बेचने के नए नियम बना रही है दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार डिपार्टमेंटल स्टोर्स को बीयर एवं अल्कोहल मिश्रित पेय बेचने का लाइसेंस देने के लिए नए नियमों का खाका तैयार कर रही है.

Advertisement
X

दिल्ली सरकार डिपार्टमेंटल स्टोर्स को बीयर एवं अल्कोहल मिश्रित पेय बेचने का लाइसेंस देने के लिए नए नियमों का खाका तैयार कर रही है. आबकारी शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में एक जांच में 115 डिपार्टमेंटल स्टोर्स शराब की बिक्री करते पाए गए जो उन नियमों का उल्लंघन कर रहे थे जिसके तहत उन्हें लाइसेंस दिए गए थे.

उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले सप्ताह 115 डिपार्टमेंटल स्टोर्स के शराब के लाइसेंस निरस्त कर दिए. इन स्टोर्स को बीयर एवं अल्कोहल मिश्रित पेय की खुदरा बिक्री के लाइसेंस दिए गए थे.

दिल्ली के वित्त मंत्री ए. के. वालिया ने, जो कि आबकारी विभाग को भी देखते हैं, ने प्रक्रिया में कई तरह की विसंगतियां पाये जाने पर कुछ डिपार्टमेंटल स्टोर को लाईसेंस दिये जाने की जांच के आदेश पहले ही दे दिये हैं. वालिया ने कहा कि कई मामलों में एक उद्यमी को 10 लाईसेंस तक दिये गये हैं, ऐसे स्टोर को भी लाईसेंस दिये गये जिन्हें लाईसेंस पाने के लिये तुरत फुरत में खड़ा किया गया.

Advertisement
Advertisement