scorecardresearch
 

दिल्‍ली सरकार ने ऑटो रिक्‍शा हड़ताल को अवैध बताया

दिल्ली में ऑटो रिक्शा हड़ताल का आज दूसरा दिन है. पहले दिन हड़ताल सफल बनाने के लिए कुछ ऑटो रिक्शा ड्राइवरों ने खूब तोड़ फोड़ मचाई और डरा धमका ऑटो ड्राइवरों को हड़ताल में शामिल कर लिया. उधर दिल्ली सरकार ने इस हड़ताल को अवैध करार दिया है.

Advertisement
X

दिल्ली में ऑटोरिक्शा हड़ताल का आज दूसरा दिन है. पहले दिन हड़ताल सफल बनाने के लिए कुछ ऑटो रिक्शा ड्राइवरों ने खूब तोड़ फोड़ मचाई और डरा धमका ऑटो ड्राइवरों को हड़ताल में शामिल कर लिया. उधर दिल्ली सरकार ने इस हड़ताल को अवैध करार दिया है.

हड़ताल में सभी ऑटो ड्राइवर नहीं हैं शामिल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, जहां बाहर से आने वाले यात्रियों को ऑटो हड़ताल से सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. वहीं ऑटो ड्राइवरों का कहना है कि वो अपनी मांग पर कायम है और हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहेगी. इस हड़ताल में सभी ऑटो ड्राइवर शामिल नहीं है लेकिन सड़क पर आने वाले ऑटो वालों के साथ हड़ताली यूनियनों ने मारपीट की.

हड़ताली ड्राइवरों से नहीं मिले परिवहन मंत्री
चंद घंटों की गुंडागर्दी कामयाब हुई और दोपहर तक क़रीब 50 हज़ार से ज्यादा ऑटो सड़क से गायब हो गए. फिर कहीं कहीं नारेबाज़ी भी हुई और अपनी मांगों पर अड़े रहने की धमकी भी दी गई. ऐलान किया कि आगे भी हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताली ऑटो ड्राइवरों का मुद्दा एक ही है. उनका आरोप है कि ट्रैफ़िक पुलिस उन्हें परेशान करती है, बेवजह उनका चालान किया जाता है. हड़ताली ड्राइवरों ने अपनी मांगों का मसौदा लेकर परिवहन मंत्री अरविंदर सिंह लवली के पास गए, लेकिन उन्होंने मिलने से भी इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement