दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं. इसी बीच कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वे दिल्ली वासियों को 600 यूनिट तक फ्री बिजली देंगे. कांग्रेस के इस ऐलान पर अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे खुशी है कि दूसरी पार्टियों को भी आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार के अच्छे कामों को अपनाना पड़ रहा है. ये अच्छी बात है. कांग्रेस को पहले ये उन सभी राज्यों में लागू करना चाहिए जहां उनकी सरकार है. जैसे पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि. नहीं तो लोग समझ जाएंगे कि ये झूठा चुनावी जुमला है. अरविंद केजरीवाल ने आज तक की खबर को ट्वीट करते हुए यह बात कही.
कांग्रेस ने किया 600 यूनिट फ्री बिजली का वादामुझे ख़ुशी है दूसरी पार्टियों को भी “आप” सरकार के अच्छे कामों को अपनाना पड़ रहा है।ये अच्छी बात है
कांग्रेस को पहले ये उन सभी राज्यों में लागू करना चाहिए जहां उनकी सरकार है जैसे पंजाब, राजस्थान, MP आदि। नहीं तो लोग समझ जाएँगे कि ये झूठा चुनावी जुमला है https://t.co/WgzB5MPlk5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2019
दिल्ली के वजीरपुर इलाके में कांग्रेस ने एक बड़ी जनसभा बुलाई. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों को केवल 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. हमारी सरकार अगर दिल्ली में आई तो 600 यूनिट फ्री बिजली देंगे. छोटी इंडस्ट्रीज के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. इन सबका जिक्र हमारे मेनिफेस्टो में होगा.