होली के मौके पर सुबह से दिल्ली के लोग मस्ती और धमाल में डूबे हैं. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में एकदम लुभावने तरीके से होली खेली जा रही है.
ग्रेटर कैलाश में होली का हुड़दंग पूरे चरम पर है. तमाम इलाकों में अलग-अलग तरीके से होली खेली जा रही है. रोहिणी के जापानी पार्क में लोगों जमकर होली खेल रहे हैं. यहां फूलों की होली के साथ-साथ लठ्ठमार होली और माखन की होली का नजारा दिखा. बरसाने की होली के रंग भी देखने को मिले.
रोहिणी के पार्क में हजारों लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई. इंडियन हैबीटेट सेंटर में भी लोगों ने राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली का खूब लुत्फ उठाया. दिल्ली के अन्य इलाकों में भी लोग रंग-गुलाल से एक-दूसरे को सराबोर कर रहे हैं.
पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं
ट्रैफिक पुलिस ने होली के दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमर कस ली है. पुलिस के मुताबिक होली पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों के न सिर्फ वाहन और लाइसेंस जब्त किए जाएंगे, बल्कि उन्हें जेल भी जाना होगा. ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और हुड़दंग मचाने वालों की धरपकड़ के लिए 200 विशेष टीमें बनाई हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए एल्कोमीटर और स्पीडोमीटर से लैस टीमों के साथ ही सड़कों पर बाइकर्स दस्ता भी मुस्तैद रहेगा.