रोहिणी के जापानी पार्क में लोगों ने जमकर होली खेली गई. यहां फूलों की होली के साथ-साथ लट्ठमार होली और माखन की होली का नजारा दिखा. बरसाने की होली के रंग भी यहां देखने को मिले. पार्क में हजारों लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई.