पिछले महीने ए पी एक्सप्रेस में विस्फोटक रखे जाने की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को मंगलवार को पुलिस ने नई दिल्ली में गिरफ्तार किया.
पुलिस ने कहा कि पिछले एक महीने से रियल एस्टेट कंपनी में बिचौलिये का काम करने वाले हेमचंद्र झा ने 18 अगस्त को अपनी महिला मित्र के फोन से कॉल किया जिस कारण रेलगाड़ी घंटों विलंब से चली एवं भय का माहौल बना रहा.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उसके एक मित्र ने उसकी मुलाकात अनिता (बदला हुआ नाम) से कराई और दोनों दोस्त बन गए. 12 अगस्त को झगड़े के बाद वह उससे अलग हो गई और फिर उसे सूचित किया कि वह 18 अगस्त को ए पी एक्सप्रेस से दिल्ली छोड़कर जा रही है.’ पुलिस को झा ने 18 अगस्त को फोन किया और दावा किया कि उसने तीन-चार यात्रियों को यह चर्चा करते हुए सुना है कि ए पी एक्सप्रेस में बम रखा हुआ है.
अधिकारी ने कहा, ‘जांच की गई. फोन करने वाले का पता लगाने का प्रयास हो रहा था. बहरहाल रेलगाड़ी में कोई बम नहीं मिला और पाया गया कि यह झूठी कॉल थी.’ जांच के दौरान मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ और फोन बंद मिला. कॉल में एक नंबर के बार-बार प्रयोग होने का खुलासा हुआ और विश्लेषण के बाद हेमचंद्र झा से पूछताछ की गई.
उसने पुलिस को बताया कि जिस मोबाइल से फोन किया गया उसका उपयोग उसकी महिला मित्र कर रही है. अधिकारी ने कहा, ‘उसे मालूम हुआ कि लड़की ए पी एक्सप्रेस से जा रही है. वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और उससे फोन लेकर कॉल कर दिया. झा ने हमसे यह भी कहा कि कॉल करने के बाद उसने सिम को तोड़ दिया लेकिन मोबाइल अपने पास रखा.’