scorecardresearch
 

BJP नेता बेच रहा है जीप पर बंधे कश्मीरी की फोटो वाली टीशर्ट!

बताने की जरूरत नहीं है कि यह तस्वीर कश्मीर की उस घटना की याद दिलाती है, जिसमें सेना के मेजर नितिन गोगोई ने सेल्फ डिफेंस में एक पत्थरबाज को जीप से बांध दिया था.

Advertisement
X
बीजेपी नेता की साइट पर बिक रही टीशर्ट
बीजेपी नेता की साइट पर बिक रही टीशर्ट

कश्मीर में भारतीय सेना के एक मेजर द्वारा एक कश्मीरी को मानव ढाल बनाने की घटना के 6 महीने बाद एक बार फिर यह मामला चर्चा में है. और इस बार मामला मानव ढाल की सांकेतिक तस्वीर वाले टीशर्ट बेचे जाने को लेकर हुआ विवाद है. इस प्रकरण में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा का नाम सामने आ रहा है.

बता दें कि बग्गा की ही वेबसाइट टीशर्टभैया.कॉम ऐसे टीशर्ट बेच रही है, जिस पर जीप के आगे मानव ढाल के तौर पर बंधे व्यक्ति की तस्वीर है. शनिवार को भी बग्गा की वेबसाइट पर ऐसे टीशर्ट बेचे जा रहे हैं. टीशर्ट डॉट कॉम सफेद, पीले और मैरून... तीन रंग वाले टीशर्ट इन तस्वीरों के साथ बेच रही है.

बग्गा की वेबसाइट पर बेची जा रही तस्वीर में प्रतीकात्मक रूप में एक तस्वीर दर्ज है, जिसमें एक व्यक्ति को जीप के आगे बांधे दिखाया गया है. बताने की जरूरत नहीं है कि यह तस्वीर कश्मीर की उस घटना की याद दिलाती है, जिसमें सेना के मेजर नितिन गोगोई ने सेल्फ डिफेंस में एक पत्थरबाज को जीप से बांध दिया था.

Advertisement

गोगाई का कहना था कि उन्होंने अपने जवानों के बचाव में ऐसा किया.

टी-शर्ट पर इस तस्वीर के साथ अंग्रेजी में एक कैप्शन भी लिखा- SAVING YOUR ASS WHETHER YOU LIKE IT OR NOT! इसका मतलब है कि सेना आपकी रक्षा कर रही है, आप पसंद करे या नहीं. बीजेपी नेता का दावा है कि वे अब तक हजारों टीशर्ट ऑनलाइन बेच चुके हैं.

इस तस्वीर के मार्केट में आने के साथ ही लोगों ने इस पर अपनी नाराजगी जतानी शुरू कर दी है. पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून में 25 मार्च को एक लेख प्रकाशित हुआ, जिसमें कश्मीरियों पर कथित अत्याचार के प्रतीक के तौर पर इस तस्वीरों को बताया गया.

बता दें कि आशीष बग्गा शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं. और खुद को सेना का बड़ा फैन बताते हैं. बग्गा ने 2011 में कश्मीर पर बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील प्रशांत भूषण पर उनके ही चैंबर में घुसकर हमला कर दिया था.

Advertisement
Advertisement