दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को वीआईपी मूवमेंट के चलते कई फ्लाइटों में देरी हुई तो कुछ को डायवर्ट करना पड़ा. कई फ्लाइट डिले होने से एयरपोर्ट पर यात्रियों का बुरा हाल हो गया. फ्लाइट डिले होने से एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ती गई.
एटीसी सूत्रों के मुताबिक कई वीआईपी चार्टर प्लेन की लैंडिंग के चलते उड़ानों में देरी हो रही है. बताया जा रहा कि शाम साढ़े पास से सवा छह बजे के बीच 13 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. कुछ घंटे की देरी के चलते एयरपोर्ट पर रात तक स्थिति और खराब हो गई. 50 से अधिक फ्लाइट इससे प्रभावित हो चुकी हैं. कई फ्लाइट में डेढ़ घंटे से भी ज्यादा की देरी हुई है.
जेट एयरवेज में फ्लाइट में हो रही देरी पर ट्वीट कर बयान जारी किया. इसमें कहा गया है कि वीवीआईपी मूवमेंट के चलते कुछ फ्लाइट प्रभावित हुईं हैं.
#9Wupdate: Due to air traffic congestion consequent to VVIP movement at #Delhi airport, some of our flights are affected. (1/2)
— Jet Airways (@jetairways) November 4, 2017
गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में से है. यहां रोजाना एक हजार से फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड करती हैं.