1- दिल्ली: फायर ब्रिगेड की 34 गाड़ियों की मदद से AIIMS की भीषण आग पर काबू
देश की राजधानी दिल्ली के जाने-माने अस्पताल एम्स में आज भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी है. अब आग पर काबू पा लिया गया है, हालांकि धुएं का गुबार अब भी दिख रहा है. एम्स के टीचिंग ब्लॉक में ये आग लगी है. एम्स आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. फायर डिपार्टमेंट की 34 गाड़ियां और करीब 150 दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
2-पीएम मोदी बोले- भूटान का पड़ोसी होना हमारा सौभाग्य, मिलकर आगे बढ़ रहे दोनों देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भूटान में हैं. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग और पीएम मोदी ने संयुक्त बयान जारी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल के शुरुआत में भूटान आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भूटान हमारा पड़ोसी है, यह हमारा सौभाग्य है. दोनों देश मिलकर आगे बढ़ रहे हैं.
3-क्रिकेटर रवींद्र जडेजा, पूनम यादव समेत 19 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और महिला क्रिकेटर पूनम यादव को इस साल के अर्जुन पुरस्कारों के लिए चुना गया है. इस साल के अर्जुन पुरस्कारों के लिए 19 एथलीटों को चुना गया है. बीसीसीआई ने इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए चार किक्रेटरों के नाम भेजे थे. जिनमें रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव के नाम शामिल हैं.
4-कश्मीर कमेटी की पहली बैठक, भारत को चुनौती देने के लिए ऐसे तैयारी कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से बनाई गई कश्मीर कमेटी की शनिवार को पहली बैठक हुई. इस कमेटी में सात सदस्य हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस कमेटी को बीते छह अगस्त को बनाया था, जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 के अहम प्रावधानों को हटाने का निर्णय लिया था.
5-रक्षा मंत्री राजनाथ के बयान पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी, बोला- हमारे पास भी विकल्प
पाकिस्तान की सरहद पार से जारी लगातार नापाक हरकतों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को बड़ी चेतावनी दी थी. कहा था कि भारत हालात के हिसाब से परमाणु हथियारों को लेकर अपनी पॉलिसी बदल सकता है. अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री और वहां के सेना की ओर से राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है.