राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने मुंबई जा रही उड़ान का कथित तौर पर अपहरण करने की धमकी दी थी.
पुलिस ने बताया कि मूल तौर पर हरियाणा के निवासी अनिल ने अपने बैग में बम होने का दावा भी किया था. पुलिस के अनुसार युवक मंगलवार रात अपने 5 साथियों के साथ मुंबई जा रहा था. उड़ान का समय साढ़े 10 से साढ़े 12 किए जाने पर ये युवक चालक दल के सदस्यों के साथ बहस करने लगे.
पुलिस ने बताया कि विमान में बहस के बाद अनिल ने कथित तौर पर चालक दल के सदस्यों को धमकी दी कि उसके बैग में बम है और वह विमान का अपहरण कर लेगा. इसके बाद चालक दल ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिया और हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई. सीआईएसएफ के जवानों ने सभी 6 युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया.
हवाई अड्डा अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि युवक शराब के नशे में विमान में चढ़े. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया पर कथित तौर पर विमान का अपहरण करने और नशे की हालत में हंगामा करने का आरोप लगाया गया है. हवाई अड्डा अधिकारियों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि अनिल के सभी साथियों को जांच के बाद छोड़ दिया गया, क्योंकि उनका नाम शिकायत में नहीं था.