पश्चिम दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक कबाड़ विक्रेता द्वारा खरीदा गया रहस्यमय चमकते पदार्थ के रेडियोधर्मी होने का संदेह है, क्योंकि इसके संपर्क में आये चार लोगों के हाथ काले हो गये और वे अचेत हो गये, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गयी.
पुलिस ने मायापुरी इलाके में एक किलोमीटर तक इलाके को सील कर दिया और लोगों को यहां नहीं आने दिया जा रहा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार रेडिएशन रिसाव होने की और चार लोगों के जख्मी होने की खबर है. इस संबंध में पता लगाया जा रहा है. कबाड़ विक्रेता दीपक जैन ने गुरुवार को मेडिकल का कुछ कबाड़ खरीदा था, जिसमें यह पदार्थ मिला.