scorecardresearch
 

तीन महीने के लिए बढ़ाया गया रक्षा सचिव संजय मित्रा का कार्यकाल

रक्षा सचिव संजय मित्रा को तीन महीने का विस्तार मिला है. मित्रा दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद आज रिटायर होने वाले थे. लेकिन अब वो तीन महीने तक और कामकाज संभालेंगे.

Advertisement
X
संजय मित्रा
संजय मित्रा

रक्षा सचिव संजय मित्रा के कार्यकाल को तीन महीने का विस्तार मिला है. मित्रा दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शुक्रवार को रिटायर होने वाले थे. लेकिन अब वो तीन महीने तक और कामकाज संभालेंगे. अगस्त 2019 में उनका कार्यकल खत्म होगा.

कार्मिक मंत्रालय के जरिए जारी एक आदेश के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने 23 अगस्त, 2019 तक मित्रा के कार्यकाल में विस्तार किए जाने को मंजूरी दी. अब तीन महीने का विस्तार मिलने के बाद 23 अगस्त 2019 तक वो पद पर बने रहेंगे.

पश्च‍िम बंगाल कैडर के 1982 बैच के IAS ऑफिसर संजय मित्रा मई 2017 से देश के रक्षा सचिव हैं. संजय मित्रा बतौर रक्षा सचिव दो सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मित्रा ने जी मोहन कुमार के कार्यकाल पूरा करने के बाद पद संभाला था. वहीं मोदी सरकार के फिर से सत्ता में आने के बाद राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है.

Advertisement

58 साल के मित्रा 1982 के बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस रह चुके हैं. रक्षा मंत्रालय में उनकी ये पहली पोस्टिंग थी. इसके पहले 2015 में सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय में सचिव के पद पर उन्होंने अपनी सेवाएं थी. मित्रा पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के पद पर भी रह चुके हैं.

वहीं मित्रा मनमोहन सिंह की सरकार में भी मुख्य पद पर रह चुके हैं. 2004-2011 से मनमोहन सिंह के कार्यकाल में पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद मित्रा काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement