scorecardresearch
 

असम‌: नागरिकता कानून के विरोध में अब तक 4 की मौत, 175 गिरफ्तार

CAA का नॉर्थ ईस्ट में सबसे ज्यादा विरोध किया जा रहा है. राज्य में 16 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे.

Advertisement
X
फोटो-PTI
फोटो-PTI

  • CAA को लेकर देश के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन
  • असम में अब तक 175 को किया गया गिरफ्तार

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. इसके विरोध में सबसे ज्यादा तनाव की स्थिति असम में रही है. असम में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी 4 मौतें पुलिस की गोलीबारी के कारण गुवाहाटी में हुईं हैं. राज्य में 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि करीब 1460 लोग हिरासत में हैं.

बता दें कि CAA का नॉर्थ ईस्ट में सबसे ज्यादा विरोध किया जा रहा है. राज्य में 16 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. वहीं, अधिकारियों का दावा है कि स्थिति सामान्य होने पर ही इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाएंगी. हालांकि गुवाहाटी में रविवार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है.

Advertisement

पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम सोनोवाल

राज्य में बढ़ते तनाव के बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज (रविवार) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इधर, नागरिकता संशोधन कानून पर असम गण परिषद (एजेपी) ने यू-टर्न ले लिया है. पहले समर्थन में रहने वाली इस पार्टी ने अब विरोध का फैसला किया है.

राजधानी दिल्ली में भी उग्र प्रदर्शन

CAA के विरोध में रविवार शाम जामिया में प्रदर्शन काफी उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में आग लगा दी. आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. बसों में लगी आग बुझाने के दौरान ही प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक फायरमैन को काफी चोटें आई हैं.

Advertisement
Advertisement