पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी, मुरली मनोहर जोशी और वरिष्ठ समाजवादी पार्टी सदस्य मोहन सिंह को राष्ट्रपति ने सर्वश्रेष्ठ संसद सदस्य के पुरस्कार से नवाजा है.
कांग्रेसी नेता दासमुंशी को यह पुरस्कार वर्ष 2007 के लिए, सिंह और भाजपा नेता जोशी को यह पुरस्कार क्रमश: वर्ष 2008 और 2009 के लिए दिया गया है. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल यह पुरस्कार आगामी 18 अगस्त को होने वाले एक विशेष समारोह में देंगी.
इस समारोह को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संबोधित करेंगे. इस समारोह में उप राष्ट्रपति हामीद अंसारी और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी उपस्थित रहेंगी.