scorecardresearch
 

कहीं उड़ी छत-कहीं उखड़े पेड़, देखें बंगाल-ओडिशा में अम्फान के कहर के वीडियो

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गुरुवार को साइक्लोन अम्फान ने तबाही मचा दी. इस दौरान कई जगह पेड़ उखड़ गए, गाड़ियों को नुकसान हुआ तो मकान ही तबाह हो गए.

Advertisement
X

  • बंगाल-ओडिशा में अम्फान का कहर
  • वीडियो में दिखा तबाही का मंज़र

कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे देश में बुधवार को एक और नया संकट आया. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में तबाही मचा दी. यहां कोलकाता से लेकर बर्दवान, नॉर्थ-साउथ परगना तक डरावना मंज़र देखने को मिला, कहीं पर पेड़ हवा में उड़ रहे थे तो कहीं छतें ही उड़ गईं.

इस महातूफान की वजह से दोनों राज्यों में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है, ओडिशा में तीन लोगों की मौत की खबर है तो वहीं पश्चिम बंगाल में भी 10-12 लोगों की मौत बताई जा रही है.

सोशल मीडिया पर बंगाल-ओडिशा में आए अम्फान से जुड़े कई वीडियो डाले जा रहे हैं, जिनमें इस तूफान की तबाही का मंज़र देखा जा सकता है.

Advertisement

1. हावड़ा ब्रिज पर तूफान का मंज़र

पश्चिम बंगाल के ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज पर गुरुवार को डरावना नज़ारा दिखा. अम्फान आया तो उसने सबकुछ अपनी चपेट में ले लिया, ब्रिज पर लगी बैरिकेटिंग उड़ने लगीं तो वहां मौजूद गाड़ियां या अन्य वाहन थम गए.

2. हावड़ा में स्कूल छत ही उड़ गई

हावड़ा से ही एक ओर वीडियो सामने आया, जहां अम्फान तूफान की चपेट में आकर एक स्कूली छत ही उड़ गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह तेज़ हवाओं के सामने छत रुक ना सकी.

3. ओडिशा में भी हुई भारी तबाही

ओडिशा के जगतसिंहपुर में भी अम्फान तूफान की वजह से मची तबाही का मंज़र खतरनाक है. यहां सारे पेड़ उखड़ चुके हैं और सड़कों पर गिरे पड़े हैं. तेज बारिश और हवाओं की वजह से बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं.

4. वायरल हो रहे हैं वीडियो

IAS अवनीश शरण ने चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही का वीडियो डाला है, इसमें दिख रहा है कि किस तरह एक सोसाइटी में तेज़ हवाएं चल रही हैं और पेड़ मानो किसी तिल्ली की तरह उड़ रहे हैं.

5. बंगाल का हावड़ा ब्रिज... 6. 7. 8. कोलकाता में आए तूफान का नज़ारा... 9. ओडिशा से सामने आई डराने वाली तस्वीर 10. 11.

ओडिशा में अम्फान के कारण तीन लोगों की मौत, बंगाल में कई इलाके तबाह

अम्फान तूफान की वजह से बंगाल में पांच हजार से अधिक घर तबाह हो गए, कई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा, सड़कों पर खड़े वाहन पूरी तरह से बर्बाद हो गए और कई इलाकों की लाइट ही चली गई. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि कोरोना वायरस से अधिक तबाही तो चक्रवाती तूफान अम्फान ने राज्य में मचा दी है.

Advertisement
Advertisement