scorecardresearch
 

करीब 160 साल पुरानी टेलीग्राम सेवा होगी बंद

स्मार्ट फोन, ईमेल और एसएमएस ने आज टेलीग्राम सेवा को किनारे कर दिया था और अब बीएसएनएल ने 160 साल से चली आ रही इस टेलीग्राम सेवा को 15 जुलाई से बंद करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
बीएसएनएल
बीएसएनएल

स्मार्ट फोन, ईमेल और एसएमएस ने आज टेलीग्राम सेवा को किनारे कर दिया था और अब बीएसएनएल ने 160 साल से चली आ रही इस टेलीग्राम सेवा को 15 जुलाई से बंद करने का फैसला किया है.

एक समय में तेजी से और आवश्यक संचार के लिये मुख्य स्रोत मानी जाने वाली इस सेवा ने देशभर में कई लोगों के लिये खुशी और गम के समाचार पहुंचाये हैं.

लेकिन नयी तकनीक के आगमन और संचार के नये साधनों से टेलीग्राम खुद को किनारे पा रहा है.

भारत संचार निगम लिमिटेड ने सर्कुलर जारी करके बताया है कि टेलीग्राफ सेवायें 15 जुलाई, 2013 से बंद कर दी जायेगी.

यह सर्कुलर विभिन्न दूरसंचार जिलों और सर्किल कार्यालयों को भेजा गया और इसमें कहा गया है कि टेलीग्राम सेवायें 15 जुलाई से बंद हो जायेंगी. इसके फलस्वरूप बीएसएनएल प्रबंधन के अंतर्गत आने वाले सभी टेलीग्राफ कार्यालय 15 जुलाई से टेलीग्राम की बुकिंग बंद कर देंगे.

सर्कुलर में कहा गया है कि दूरसंचार कार्यालय बुकिंग की तिथि से केवल छह महीने तक लॉग बुक, सेवा संदेश, आपूर्ति स्लिप को रखना होगा.

Advertisement

बीएसएनएल दिल्ली के सूत्रों ने बताया, ‘हमने सरकार से इस सेवा की मदद के लिये कहा था क्योंकि व्यवसायिक रूप से यह चलाने योग्य नहीं रही. इस पर सरकार ने कहा कि बीएसएनएल बोर्ड को इस पर फैसला करना चाहिये. हमने डाक विभाग से विचार-विमर्श के बाद इस सेवा को बंद करने का फैसला किया.’

Advertisement
Advertisement