scorecardresearch
 

CRPF जवान की पाकिस्तानी पत्नी मीनल खान को बस से भेजा जा रहा था वापस, फिर वकील ने दी ये खबर

CRPF जवान से शादी कर भारत आई पाकिस्तान की मीनल खान को वीजा खत्म होने के बाद देश छोड़ने का नोटिस मिला. आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया था. मीनल डिपोर्टेशन बस में बैठ चुकी थीं, लेकिन उनके वकील ने कोर्ट से आखिरी समय में राहत दिलाई.

Advertisement
X
मीनल खान ने भारत के CRPF जवान से की शादी
मीनल खान ने भारत के CRPF जवान से की शादी

पाकिस्तान की मीनल खान, जो भारतीय CRPF जवान मुनिर खान की पत्नी हैं, उन्हें भारत से डिपोर्ट किया जाना था. दोनों की ऑनलाइन मुलाकात के बाद मई 2024 में निकाह हुआ था. मीनल मार्च 2025 में भारत आई थीं. लेकिन उनका शॉर्ट टर्म वीजा 22 मार्च को समाप्त हो गया.

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया. मीनल को भी 29 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा गया. मीनल ने पहले ही अपने वीजा विस्तार के लिए आवेदन कर रखा था, जो गृह मंत्रालय में लंबित था.

CRPF जवान ने की पाकिस्तानी युवती से शादी

जब वह अटारी-वाघा बॉर्डर की तरफ डिपोर्टेशन बस में रवाना हुईं, तभी उनके वकील अंकुर शर्मा ने उन्हें फोन कर बताया कि कोर्ट से स्टे मिल गया है. इसके बाद मीनल को पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया रोक दी गई.

मीनल को पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया रोक दी गई

मीनल ने कहा कि हमने सभी नियमों का पालन किया है. शादी के बाद लंबी वीजा अवधि के लिए आवेदन दिया था. हम चाहते हैं कि हमें परिवार के साथ रहने की अनुमति दी जाए. निर्दोषों की हत्या की हम निंदा करते हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि एक CRPF जवान की शादी पाकिस्तानी नागरिक से कैसे हुई और वह वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में कैसे रुकी रहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement