असम के गोलाघाट जिले में भीड़ ने मवेशी चुराने के आरोपी एक व्यक्ति को मार डाला और उसके वाहन को आग लगा दी. संदिग्ध मवेशी चोर के साथियों को तुरंत पकड़ने की मांग को लेकर भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 को भी जाम कर दिया.
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार देर रात करीब दो बजे की है, जब स्थानीय लोगों ने छह मवेशियों को लेकर जा रहे एक वाहन को रोका. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ' लोगों ने वाहन चालक से मवेशियों की खरीद की रसीद दिखाने के लिए कहा, लेकिन चालक ने रसीद नहीं दी. इसके बाद स्थानीय लोगों को उसके मवेशी चोर होने का शक हुआ. लोगों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई.'
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जुंती अली के रूप में की गई है. इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.
इनपुट- IANS