एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में अन्नाद्रमुक और माकपा ने संयुक्त रुप से घोषणा की कि उसने अगले साल के लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन कर लिया है.
चुनावी गठबंधन की यह घोषणा माकपा महासचिव प्रकाश करात और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता के बीच व्यापक चर्चा के बाद हुई. एक घंटे तक चली बैठक के बाद जयललिता ने करात के साथ अपनी बैठक को सौहार्दपूर्ण बताया. अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा कि मैं इस बैठक से खुश हूं.
करात ने कहा कि दोनों पार्टियां और भी चर्चा करेंगी. इस चुनावी गठबंधन में पीएमके जैसी अन्य पार्टियों के संभावित प्रवेश के बारे में पूछे जाने पर जयललिता ने कहा कि इंतजार करें और देखें. अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा कि विभिन्न मोर्चो पर केंद्र में एक मजबूत सरकार की जरुरत है जो देश को एक मजबूत अर्थव्यवस्था को बहाल कर सके.