वयोवृद्ध माकपा के वरिष्ठ नेता खगेन दास को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य भी रह चुके थे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. त्रिपुरा के पूर्व मंत्री 80 वर्षीय दास के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
त्रिपुरा के सत्तारूढ़ वाम मोर्चा के संयोजक दास त्रिपुरा में माकपा की केंद्रीय समिति की बैठक में भाग लेने के लिए आए थे. उन्होंने वहां रविवार को अचानक से सीने में दर्द की शिकायत की.
शाहरुख खान की ऑन स्क्रीन दादी का निधन
पार्टी के एक नेता ने बताया कि उनकी तड़के 3.35 बजे 10 मिनट के भीतर ही मौत हो गई थी. दास 1998 से 2002 तक राज्यसभा के सदस्य थे. वह त्रिपुरा पश्चिम से लोकसभा के लिए चुने गए थे. वह 2004 और 2009 में इस सीट पर बने रहे.
क्रेनबेरीज की लीड सिंगर डोलोरेस ओरिओर्डन का अचानक निधन
दास त्रिपुरा विधानसभा में दो बार (1978 से 1988) विधायक रहे और 1983 से 1988 तक स्वास्थ्य, सांख्यिकी और राजस्व मंत्री के रूप में कार्यरत रहे थे.