scorecardresearch
 

CPI नेता की बेटी की सोने के गहनों से लदी फोटो वायरल

केरल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की एक विधायक ने जिस तरह अपनी बेटी की शादी का शान-ओ-शौकत से अंजाम दिया, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. सवाल उठने पर पार्टी ने विधायक गीता गोपी से सफाई मांगी है.

Advertisement
X
CPI नेता की बेटी की सोने से लदी फोटो
CPI नेता की बेटी की सोने से लदी फोटो

वामपंथी दलों की विचारधारा के अनुरूप इनके नेताओं से सादा जीवन जीने और मितव्ययिता बरतने की अपेक्षा की जाती है. इसके उलट केरल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की एक विधायक ने जिस तरह अपनी बेटी की शादी का शान-ओ-शौकत से अंजाम दिया, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. सवाल उठने पर पार्टी ने विधायक गीता गोपी से सफाई मांगी है.

त्रिशूर में आयोजित भव्य शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि त्रिशूर के नाटिका से विधायक गीता गोपी की बेटी किस तरह सोने के गहनों से लदी हुई हैं. सीपीआई ने गोपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि पार्टी के फिजूलखर्ची से दूर रहने के सिद्धांत का उन्होंने पालन क्यों नहीं किया है.

तस्वीरें सामने आने के बाद पार्टी पर दोहरे मापदंड के आरोप लगाते हुए सवाल उठे. शादी रविवार को गुरुवायूर मंदिर में संपन्न हुई थी. इस शादी में कई मंत्री और वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. मामले के तूल पकड़ने पर गीता गोपी ने अपने बचाव में कहा, एक मां के नाते ये मेरा कतर्व्य था. मैंने शादी के लिए सोने के 50 प्रतीक खरीदे. बाकी सब दोस्तों और रिश्तेदारों ने गिफ्ट किए.

Advertisement

हैरानी की बात है कि सीपीआई के नेता केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से पहले अपील कर चुके हैं कि ऐसी शादियों पर रोक लगाएं जिनमें बेतहाशा खर्च किया जाता है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने अपने सांसद ऋतब्रत बनर्जी को कथित तौर पर शान-ओ-शौकत दिखाने पर पार्टी से तीन महीने के लिए निलंबित किया है. बनर्जी की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थीं जिसमें उन्हें महंगे ब्रैंड के पैन और घड़ी के साथ देखा गया था. बनर्जी के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए सीपीएम ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

Advertisement
Advertisement