एक परिवार ऐसा है जहां पिछले 24 साल से हर 17 महीने में एक बच्चा पैदा होता है. जी हां, ब्रिटेन की रहने वाली सू रेडफोर्ड 16 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं और अब वे एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं.
आपको बता दें कि यह ब्रिटेन का सबसे बड़ा परिवार है. सू रेडफोर्ड ने 11 महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था और अब वे 17वीं बार प्रेग्नेंट हो गईं हैं.
सू (38 साल) और उनके पति नोएल (41 साल) का कहना है कि वे फिर से मां-बाप बनने की खबर से बेहत उत्साहित हैं. आपको बता दें कि इस दंपति के नौ बेटों और सात लड़कियों समेत 16 बच्चे हैं.
सू और नोएल का सबसे बड़े बेटा क्रिस है, जिसकी उम्र 24 साल है. इसके बाद सोफी (19 साल), क्लो (18 साल), जैक (16 साल), डेनियल (14 साल), ल्यूक (12 साल), माइली (12 साल), केटी (10 साल), जेम्स (9 साल), एली (8 साल), एमी (7 साल), जॉश (5 साल), मैक्स (4 साल), टिली (3 साल), ऑस्कर (2 साल) और कैस्पर (11 महीने) हैं.

17वीं बार प्रेग्नेंट होने की खबर का पता चलने के बाद सू ने फेसबुक पर लिखा, 'हम इस बात की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हैं कि हमारे परिवार में 17वां बच्चा आने वाला है.'
रेडफोर्ड दंपति बेकरी चलाते हैं और वे जब भी कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो उन्हें मिनी बस का इस्तेमाल करना पड़ता है.
38 वर्षीय सू सबसे पहले गर्भवती तब हुईं जब वह 14 साल की थीं. सू और नोएल अपने बच्चों को अपने पास ही रखना चाहते थे क्योंकि उनके घरवालों ने उन्हें किसी और को गोद दे दिया था.
उनका सबसे छोटा बेटा कैस्पर पिछले साल अक्टूबर में पैदा हुआ था. पिछले 23 सालों में औसतन हर 17 महीने में एक बच्चे को जन्म वाली सू ने कैसपर के पैदा होने के बाद भी प्रण लिया कि वे अभी और बच्चे पैदा करेंगी. नोएल और सू पिछले साल दादा-दादी भी बन गए, जब उनकी बेटी सोफी ने बेटी डेजी को जन्म दिया.
