scorecardresearch
 

विकास दर में बढ़ोत्तरी हासिल करेगा देश: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद उम्मीद है कि भारत की जीडीपी वृद्धि दर इस साल 7 प्रतिशत रहेगी और 2 वर्ष के भीतर यह करीब 9 प्रतिशत की वृद्धिदर की पटरी पर लौटेगा.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद उम्मीद है कि भारत की जीडीपी वृद्धि दर इस साल 7 प्रतिशत रहेगी और 2 वर्ष के भीतर यह करीब 9 प्रतिशत की वृद्धिदर की पटरी पर लौटेगा.
यहां काउंसिल ऑफ सउदी चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री में कारोबार जगत के दिग्गजों को संबोधन के दौरान सिंह ने कहा, ‘‘हम एक व्यापक सामाजिक परिवर्तन के मध्य में हैं. पिछले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था सालाना औसतन 9 प्रतिशत से अधिक की वृद्धिदर से बढ़ी है.’’ उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद भारत को चालू वित्त वर्ष में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर हासिल होने की उम्मीद है. ‘‘अनुमान है कि देश की आर्थिक वृद्धि दर 2 वर्षों में नौ प्रतिशत का स्तर फिर हासिल कर लेगी.’’ सउदी अरब के उद्यमियों को भारत में निवेश करने का न्यौता देते हुए सिंह ने कहा कि भारत में निवेश की भारी संभावनाएं हैं.
पिछले 28 वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री की सउदी अरबिया की यह पहली यात्रा है जिससे इसके साथ भारत के संबंधों को और मजबूती मिलने की संभावना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट ने वैश्विक कार्रवाई एवं सुधार के लिए एक व्यापक एजेंडा सामने रखा है. उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक आर्थिक एवं वित्तीय ढांचे के पुनर्निमाण में भारत और सउदी अरब जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.’’

Advertisement
Advertisement