पश्चिम बंगाल के मालदा में अंतरराज्यीय नकली नोट का रैकेट चलाने वाले दल के कथित मुखिया को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान अनवर के रूप में की गई है.
तीन लाख के नकली नोट
पुलिस ने कल रात वाहनों की नियमित जांच के दौरान अनवर को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इनके पास से तीन लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद हुए हैं.
बांगलादेश के रास्ते आता है नकली नोट
उल्लेखनीय है कि अनवर को महाराष्ट्र पुलिस ने भी मालदा से गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसको छोड़ दिया गया था. मुखर्जी ने कहा कि बांगलादेश से कलियाचौक के रास्ते नोटों को भारत में लाया जाता है. यहां से इन नोटों को झारखण्ड भेज दिया जाता है, फिर पूरे देश में इनकी आपूर्ति की जाती है.