scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: 198 सैंपल की हुई जांच, 3 मरीजों की हुई पुष्टि

चीन में महामारी के तौर पर उभरे कोरोना वायरस की जद में भारत भी है. भारत में 3 अन्य मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी मरीज चीन के वुहान शहर से लौटे हैं.

Advertisement
X
भारत में भी कोरोना वायरस का असर (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)
भारत में भी कोरोना वायरस का असर (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)

  • भारत में कोरोना वायरस से 3 मरीज प्रभावित
  • वुहान से लौटे हैं मरीज, केरल का भी छात्र शामिल

भारत में भी कोरोना वायरस का असर देखा जा रहा है. सोमवार सुबह यहां 198 सैंपल की जांच हुई जिनमें 195 निगेटिव मिले जबकि 3 पॉजिटिव सैंपल पाए गए. इससे भारत में तीन और मरीजों की पुष्टि  हुई है. ये लोग चीनी शहर वुहान से लौटे हैं. इनमें एक केरल का छात्र है.

चीन में इस बीमारी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अब तक 360 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. इधर भारत में केरल के कासरगोड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला पाया गया है. मरीज को उपचार के लिए कासरगोड के कंजांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है . यह मरीज हाल ही में चीन के वुहान से लौटा था.

Advertisement

भारत सरकार ने चीन के पासपोर्ट धारकों को दी जाने वाली ई-वीजा की सुविधा अस्थाई तौर पर निलंबित कर दी है. चीन में तेजी से फैलते नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर भारत सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. चीन के वुहान प्रांत समेत 30 अन्य राज्यों में नोबेल कोरोना वायरस फैल चुका है.

यह भी पढ़ें: केरल में Coronavirus का तीसरा केस कन्फर्म, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

advi_020320051617.jpgकेंद्र की ओर से जारी एडवाइजरी

चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा की सुविधा स्पेंड

चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा की सुविधा निलंबित करने के साथ ही चीन के जिन यात्रियों को पहले से ही ई वीजा दिया जा चुका था, उन यात्रियों का ई वीजा भी अब भारत ने अमान्य घोषित कर दिया है. भारत के किसी भी भारतीय नागरिक को चीन न जाने की सलाह जारी की गई है. भारतीय नागरिकों को चीन की यात्रा न करने की यह सलाह स्वास्थ्य मंत्रालय व भारत सरकार की ओर से जारी की गई है.

चीन जाने से बचें भारतीय नागरिक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि भारतीय नागरिक फिलहाल चीन की यात्रा करने से बचना चाहिए. 15 जनवरी या उसके बाद जो कोई भी व्यक्ति चीन से भारत लौटा है, ऐसे व्यक्तियों को संक्रमण की जांच व रोकथाम के लिए चिकित्सकों की निगरानी में अन्य सामान्य व्यक्तियों से अलग किया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना से जूझ रहे चीन में भूकंप के झटके के बाद अफरातफरी

अब तक 142 व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के तहत सामान्य लोगों से अलग एकांत वार्ड में रखा गया है. 140 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 128 नतीजों में कोई संक्रमण नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement