scorecardresearch
 

दिल्ली के मरकज में किन देशों से पहुंचे थे तबलीगी, यहां से देश में कहां-कहां गए जमाती?

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तबलीगी जमात मरकज में 16 देशों और भारत के 19 राज्यों से आए करीब 2000 से ज्यादा लोग इकट्ठा थे. कई ऐसे देशों से भी लोग आए थे जहां कोरोना का प्रकोप तेज है. ऐसे में तबलीगी जमात में शामिल लोग देश के अलग-अलग राज्यों में फैल चुके हैं, जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

Advertisement
X
कोरोना के चलते तबलीगी जमात के मरकज से निकाले गए लोग (फोटो-PTI)
कोरोना के चलते तबलीगी जमात के मरकज से निकाले गए लोग (फोटो-PTI)

  • कोरोना संक्रमण के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन
  • तबलीगी जमात के मरकज में देश-विदेश के लोग जुटे

कोरोना वायरस ने भारत से लेकर समूची दुनिया को हिलाकर रख दिया है. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तबलीगी जमात मरकज में 16 देशों और भारत के 19 राज्यों से आए करीब 2000 से ज्यादा लोग इकट्ठा थे. इनमें उस देश के लोग भी शामिल हैं, जहां कोरोना वायरस अपना पैर फैला चुका है. हालांकि, प्रशासन ने 36 घंटे की मशक्कत के बाद इन सारे लोगों को मरकज से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती तो करा दिया है, लेकिन काफी लोग जमातियों के संपर्क में आ गए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

दिल्ली में कोरोना के चलते 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही थी, उसी समय 13 मार्च को धार्मिक कार्यक्रम में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में देश-विदेश से आए जमाती ठहरे हुए थे. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान सहित 16 देशों के लोग शामिल थे. इन सारे देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में इनके एक जगह जमा होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है और लोग चिंतित भी हैं.

Advertisement

तबलीगी जमात की ओर से मरकज में 1 हजार 746 लोगों के ठहरे होने की जानकारी दी गई थी. इनमें 216 विदेशी और 1530 भारतीयों का जिक्र था. हालांकि, तबलीगी जमात के मरकज को खाली कराया तो काफी ज्यादा लोग निकले. तबलीगी जमात के मरकज से निकाले गए करीब 2000 लोगों को क्वारंटीन में तो भेज दिया गया. मरकज जो से लोग चोरी-छिपे निकल गए हैं और राज्यों के अलग-अलग शहर और गांव में फैल गए हैं. पुलिस प्रशासन देश और विदेशी जमातियों की तलाश युद्ध स्तर पर कर रही है ताकि उन्हें आइसोलेट किया जा सके और देश में कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

तबलीगी जमात के मरकज में विदेश से आए लोगों की फेहरिश्त कुछ इस प्रकार है. इनमें थाईलैंड से 71, इंडोनेशिया से 72, नेपाल से 19, मलेशिया से 20, म्यांमार से 33, बांग्लादेश से 19, श्रीलंका से 34, सिंगापुर से 1, किर्गिस्तान से 28, अफगानिस्तान से 1, अल्जीरिया से 1, फिजी से 2, कुवैत से 2, फ्रांस से 1, इंग्लैंड से 3 और केन्या के 6 लोग शामिल थे. इनमें से कई ऐसे देश हैं जहां कोरोना के चलते हालत काफी खराब है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

निजामुद्दीन के मरकज से निकले तबलीगी जमातियों के बारे में कहा जा रहा है, कि अब ये देश में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा जरिया बन गए हैं. देश के 19 राज्यों में तबलीगी जमात के लोगों की तलाश जारी है और उन्हें पकड़कर आइसोलेट करने का काम तेजी से किया जा रहा है. तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों में मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मेघालय, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में जमाती है.

Advertisement
Advertisement