scorecardresearch
 

राष्ट्रपति भवन पहुंचा कोरोना वायरस, एसीपी पाए गए पॉजिटिव

कोरोना वायरस एक बार फिर से राष्ट्रपति भवन पहुंच गया है. राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल एसीपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति भवन (Courtesy- rashtrapatisachivalaya.gov.in)
राष्ट्रपति भवन (Courtesy- rashtrapatisachivalaya.gov.in)

  • कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसीपी अस्पताल में कराए गए भर्ती
  • राष्ट्रपति भवन के सफाई कर्मी की बहू भी पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव

हिंदुस्तान में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस घातक वायरस की चपेट में पुलिस कर्मी और मेडिकल स्टाफ भी आ रहे हैं. अब ताजा मामला राष्ट्रपति भवन से आया है, जहां पर तैनात एसीपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी के कोरोना की चपेट में आने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल एसीपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही उनके आसपास के कई लोगों को क्वारनटीन किया गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 180 से ज्यादा पुलिस कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

इससे पहले राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक सफाई कर्मी की बहू कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वह अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के कैंपस में ही रह रही थी. इसके बाद राष्ट्रपति कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वारनटीन किया गया था.

Advertisement

सफाई कर्मी की बहू की मां की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. गांव में हुए उसके अंतिम संस्कार में सफाई कर्मी का पूरा परिवार शामिल हुआ था. इसके बाद पूरे परिवार को आइसोलेट किया गया था और उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. हालांकि बाद में सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन उसकी बहू की कोरोना जांच पॉजिटिव आई थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. अब तक हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 90 हजार 926 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 2 हजार 872 लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा 34 हजार 108 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 46 लाख 58 हजार 650 से ज्यादा हो चुका है. इनमें से 3 लाख 12 हजार 238 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही 17 लाख 04 हजार 638 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement