कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की अवधि पहले 14 अप्रैल से 3 मई तक बढ़ाई गई थी. अब इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस दौरान कई तरह की रियायतें भी दी गई हैं, जिसे धीरे-धीरे लॉकडाउन से बाहर निकलने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है.
लॉकडाउन को पॉज बटन बताने वाले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब कोरोना वायरस से निपटने और अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए सुझाव दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि वायरस से निपटने के दौरान जोन के संदर्भ में सोचें. उन्होंने आगे कहा है कि अर्थव्यवस्था को फिर से खोलते समय आपूर्ति की चेन के बारे में सोचें.
While tackling the virus, think in terms of zones.
While reopening the economy, think in terms of supply chains. #ReopeningIndiasEconomy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 5, 2020
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने नोबल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत भट्टाचार्य से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्तमान हालात और इससे निकलने के उपायों को लेकर चर्चा की. भट्टाचार्य ने लोगों को पैसे की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए क्रय के लिए प्रोत्साहित करने को जरूरी बताया था. नोबल विजेता अर्थशास्त्री ने साथ ही ईएमआई भी सरकार की ओर से भरे जाने की सलाह दी थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से भी चर्चा की थी. राहुल गांधी ने शुरुआती दौर में लॉकडाउन का समर्थन करते हुए कहा था कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सरकार के साथ है. हालांकि बाद में राहुल ने लॉकडाउन को पॉज बटन बताया था. उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए टेस्टिंग पर जोर देने की मांग की थी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने कई रियायतें दी हैं. कंटेनमेंट जोन्स छोड़कर व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि शॉपिंग मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. आवासीय कॉलोनियों के कॉम्प्लेक्स की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. शराब की दुकानें भी खुल गई हैं.