scorecardresearch
 

मथुरा-भोपाल के मंदिरों पर लगा 'कोरोना ग्रहण', हालात देखते हुए अभी बंद रखने का फैसला

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन ने साफ कह दिया है कि 8 जून से मंदिर खोलने को लेकर किसी मंदिर पर दबाव नहीं डाला जाएगा. जिले के ज्यादातर मंदिरों के सेवायतों और गोस्वामियों ने भारी भीड़ की आशंका के मद्देनजर 30 जून तक सभी मंदिर बंद रखने की ही गुहार लगाई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI फोटो)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI फोटो)

  • मथुरा जिला प्रशासन ने कहा कि मंदिर खोलने का नहीं डालेंगे दबाव
  • भोपाल में धर्मगुरुओं से मीटिंग के बाद प्रशासन ने नहीं दी मंदिर खोलने की इजाजत
  • गोवा में भी फिलहाल 8 जून से मंदिर नहीं खोलना का निर्णय किया गया है

कोरोना वायरस के चलते देशभर लॉकडाउन लागू किया था. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सरकार ने धार्मिक स्थल भी बंद रखने का आदेश दिया था. अब अनलॉक-1 के बाद केंद्र सरकार ने 8 जून से मंदिरों को दोबारा खोलने का आदेश दे दिया है. हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए कई मंदिर प्रशासन ने इन्हें बंद रखने का ही फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन ने साफ कह दिया है कि 8 जून से मंदिर खोलने को लेकर किसी मंदिर पर दबाव नहीं डाला जाएगा. जिले के ज्यादातर मंदिरों के सेवायतों और गोस्वामियों ने भारी भीड़ की आशंका के मद्देनजर 30 जून तक सभी मंदिर बंद रखने की ही गुहार लगाई है. प्रशासन भी इस फैसले से सहमत है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर को खोलने पर मथुरा मुंसिफ फैसला करेंगे. इस मंदिर के गोस्वामी भी 30 जून तक मंदिर बंद रखने के पक्ष में ही हैं. कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी होगा. मंदिर खोलने के मामले में भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने धर्मगुरुओं से चर्चा की थी. धर्मगुरुओं ने कहा कि अभी उनकी तैयारी पूरी नहीं है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

धर्मगुरुओं से बातचीत के बाद भोपाल प्रशासन ने फिलहाल मंदिर नहीं खोलने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, एक हफ्ते बाद भोपाल के सभी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. जिला प्रशासन की गाइडलाइन में सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य बताया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गोवा में भी बंद रहेंगे धार्मिक स्थल

कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए गोवा के कई बड़े मंदिर नहीं खोले जाएंगे. आज मरडोल में 9 प्रमुख मंदिर कमेटी के अध्यक्षों की मुलाकात हुई थी. इस मीटिंग में कल से मंदिर नहीं खोलने का फैसला किया गया था. राज्य में कोरोना के हालात को देखते हुए ये फैसला किया गया है.

Advertisement
Advertisement