scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: कई देशों में कोरोना वायरस का कहर, भारत में भी हाई अलर्ट, इन शहरों में मिले संदिग्ध

aajtak.in | 29 जनवरी 2020, 9:05 AM IST

Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. चीन में कोरोना वायरस से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 106 पहुंच गया है तो वहीं अब श्रीलंका में भी पहला मामला सामने आया है. इससे पहले चीन से इतर एशियाई देश नेपाल में भी कोरोना वायरल के संक्रमित एक मामले की पुष्टि हुई. भारत के भी कई शहरों में भी कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट है. मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद के बाद अब दिल्ली में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले हैं.

 

5:21 PM (5 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अलर्ट, यात्रियों की हो रही जांच

Posted by :- Varun Shailesh
4:09 PM (5 वर्ष पहले)

कोई भारतीय छात्र कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं-विदेश मंत्री

Posted by :- Varun Shailesh
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम चीन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं. कोई भी भारतीय छात्र कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं है.
3:45 PM (5 वर्ष पहले)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- चीन से भारतीयों को बुलाने की कोशिश जारी

Posted by :- Sana Zaidi
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हम चीन से भारतीयों को वापस बुलाने के लिए चीनी अधिकारियों के संपर्क में हैं. जब वो चीन से वापस आएंगे तो उन्हें 2 हफ्के तक मेडिकल देखरेख में रखा जाएगा.
3:39 PM (5 वर्ष पहले)

हरियाणा-पंजाब में मिले कोरोना वायरस के संदिग्ध, एयरपोर्ट समेत अस्पतालों में अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi
पंजाब और हरियाणा में कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है. पंजाब के मोहाली में एक और हरियाणा के दो अलग-अलग जिलों में दो संदिग्ध अब तक सामने आ चुके हैं. कहा जा रहा है कि ये तीनों लोग कुछ दिन पहले चीन से लौटे हैं. इनमें शुरुआती लक्षणों के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही इनके परिवारों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. हरियाणा सरकार लगातार मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ संपर्क में है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वो लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में दहशत ना फैले और लोग इसे लेकर जागरूक हों.
Advertisement
3:13 PM (5 वर्ष पहले)

Coronavirus: श्रीलंका में चीनी नागरिकों वीजा ऑन अराइवल नहीं, कोरोना के चलते लगी रोक

Posted by :- Sana Zaidi
चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में दिख रहा है. इस वायरस के कारण अभी तक चीन में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. पड़ोसी देश श्रीलंका ने इस वायरस के असर की वजह से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. श्रीलंकाई सरकार ने चीनी नागरिकों को वीज़ा ऑन अराइवल देने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. यानी अब वीज़ा के लिए पूरी प्रक्रिया का ही पालन करना होगा. श्रीलंका की ओर से ये फैसला तब लिया गया है, जब उनके देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. श्रीलंकाई स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी सुधत सुरावीरा ने जानकारी दी, श्रीलंका में एक चालीस वर्षीय चीनी महिला में इस वायरस से पॉजिटिव संकेत मिले हैं. यहां पढ़े पूरी खबर...
3:11 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, यात्रियों की हो रही जांच

Posted by :- Sana Zaidi
कोरोना वायरस ने चीन से निकलकर अन्य देशों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते सर्तकता बरती जा रही है. उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने पंतनगर और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन आ चुकी है. इसमें जॉलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट से समन्वय स्थापित करते हुए यह निर्देश दिया गया है कि चीन से यदि कोई पैसेंजर आ रहा है तो उसकी स्क्रीनिंग की जाए. साथ ही कहा गया है कि अगर कोई संदिग्ध मरीज बुखार से पीड़ित है तो उसे वहीं रोक दिया जाए ताकि उसकी स्क्रीनिंग की जा सके. यदि स्क्रीनिंग करने के बाद कोई भी लक्षण पाए जा रहे हैं तो उनको आइसोलेट किया जाए.
3:06 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में भी कोरोना की दस्तक, RML में 3 संदिग्ध मरीज भर्ती

Posted by :- Sana Zaidi
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले हैं. डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मिनाक्षी भारद्वाज ने कहा कि हमारे सामने कोरोना वायरस के तीन केस आए हैं. तीनों मरीजों का इलाज चल रहा है और उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चीन के यात्रा करने वाले 3 व्यक्तियों को कोरोना वायरस के संभावित जोखिम के लिए आरएमएल हॉस्पिटल के एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
3:04 PM (5 वर्ष पहले)

ये हैं खतरनाक कोरोना वायरस के लक्षण, जानिए कैसे करें बचाव

Posted by :- Sana Zaidi
कोरोना वायरस धीर-धीरे पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. दोनों संदिग्धों को कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनका परीक्षण कराया जा रहा है. कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है. यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना वायरस सी-फूड से जुड़ा है. कोरोना वायरस के मरीजों में जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं. इसके बाद ये लक्षण न्यूमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण हो जाता है. यहां जानें कोरोना वायरस से बचने के उपाय...
2:54 PM (5 वर्ष पहले)

श्रीलंका में कोरोना वायरस का पहला मामला

Posted by :- Sana Zaidi
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अब श्रीलंका में पहला मामला सामने आया है. श्रीलंका में कोरोना वायरस से संक्रमित एक चीनी महिला की जांच की गई है. महिला को संक्रामक रोगों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उपचार के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि वह बीमारी से संक्रमित है. श्रीलंका के स्वास्थ मंत्रालय ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह इस परिस्थिति में घबराएं नहीं. साथ ही मंत्रालय ने भरोसा दिलाया है कि संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस बात की पुष्टि हुई है कि संक्रमित पाई गई चीनी महिला चीन के प्रांत हुबेई से आई है. बता दें कि वुहान कोरोना के प्रकोप का केंद्र बना हुआ है.
Advertisement
2:52 PM (5 वर्ष पहले)

Corona Virus: चीन में फंसे भारतीय छात्र, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

Posted by :- Sana Zaidi
चीन का वुहान प्रांत इससे सर्वाधिक प्रभावित है. वुहान प्रांत में ही भारत के सैकड़ों छात्र फंसे हैं, जिनके बचाव के लिए अब परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात के ही लगभग 100 छात्र चीन में फंसे हुए हैं. इनमें वड़ोदरा के भी दो छात्र शामिल हैं. वुहान प्रांत की हुबेई यूनिवर्सिटी में MBBS की छात्रा वड़ोदरा निवासी श्रेया जयमन और वी. पटेल के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि इन्हें भोजन-पानी भी नहीं मिल पा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
2:46 PM (5 वर्ष पहले)

Corona Virus का बिहार में मामला! चीन से लौटी युवती PMCH में भर्ती

Posted by :- Sana Zaidi
बिहार की राजधानी पटना में चीन से लौटी एक युवती को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया है. युवती बिहार के छपरा की रहने वाली है और कुछ ही दिन पहले चीन से लौटी है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
2:45 PM (5 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला आया सामने

Posted by :- Sana Zaidi
चीन से लौटे एक 28 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के रूप में चंडीगढ़ पीजीआई में एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. पीजीआई के निदेशक जगत राम ने मीडिया से कहा कि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया है. उसके नमूने को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजा गया है.
2:44 PM (5 वर्ष पहले)

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 106

Posted by :- Sana Zaidi
Coronavirus Death in China:चीन में नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है. वहीं 30 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 4,515 मामलों की पुष्टि हुई है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 976 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement