scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1056 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 28 मौतें

aajtak.in | 29 जुलाई 2020, 5:43 AM IST

देश में कोरोना के मामले नित नए और डराने वाले रिकॉर्ड बना रहे हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी हर रोज नए केस बढ रहे हैं. सोमवार को देश में एक बार फिर नए कोरोना केस का आंकड़ा 50 हजार के करीब जा पहुंचा. लेकिन दिल्ली और मुंबई से राहत की खबर है. यहां कोरोना के मामले घट रहे हैं. विश्व की बात करें तो अभी तक कुल 16,409,902 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 652,531 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

4:03 AM (5 वर्ष पहले)

लखनऊ में कई पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- kaushlendra singh
लखनऊ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को आशियाना थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर समेत 12 जवान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.
10:57 PM (5 वर्ष पहले)

कल से खुलेगा नोएडा स्टेडियम, आदेश जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari
कोरोना वायरस की महामारी के बीच अब नोएडा के सेक्टर 21 स्थित स्टेडियम को भी आम जनता के लिए खोला जाएगा. आम लोगों के लिए 29 जुलाई से स्टेडियम खोल दिया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
10:55 PM (5 वर्ष पहले)

पुणेः पिछले 24 घंटे में 1213 नए केस

Posted by :- Bikesh Tiwari
महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1213 नए मामले सामने आए हैं.  इस अवधि में 44 संक्रमितों की मौत भी हुई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 591 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. पुणे में कोरोना संक्रमितों की तादाद अब 50 हजार 430 पहुंच गई है. अब तक 1215 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 30 हजार 80 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
9:56 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी में नए कैदियों को बंद करने से पहले होगा कोरोना टेस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari
उत्तर प्रदेश में अब नए कैदियों को जेल में बंद करने से पहले कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने तक कैदियों को अस्थाई जेल में रखा जाएगा. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी नए कैदियों को 14 दिन अस्थाई जेल में ही रखा जाएगा. सरकार ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में कैदियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं.
Advertisement
8:19 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना के 7717 नए केस

Posted by :- Bikesh Tiwari
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 7717 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 282 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, 10333 संक्रमितों को उपचार के बाद ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. प्रदेश में अब तक 2 लाख 32 हजार 277 संक्रमित उपचार के बाद पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
7:24 PM (5 वर्ष पहले)

केरल में संक्रमण के 1157 नए मामले

Posted by :- Bikesh Tiwari
केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1167 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 227 संक्रमण के केस सामने आए हैं.
7:19 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 1056 नए मामले, 28 मौतें

Posted by :- Bikesh Tiwari
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1056 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 28 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की तादाद एक लाख 32 हजार 275 और मृतकों की तादाद 3881 पहुंच गई है. अब तक एक लाख 17 हजार 507 संक्रमित उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं.
7:13 PM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में कोरोना के करीब 7 हजार नए केस

Posted by :- Bikesh Tiwari
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6972 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 1107 मामले अकेले राजधानी चेन्नई के हैं. प्रदेश में 4707 संक्रमित स्वस्थ होकर आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हुए.
5:21 PM (5 वर्ष पहले)

रिकवरी रेट के मामले में आगरा यूपी में 11वें नंबर पर

Posted by :- Bikesh Tiwari
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 81.9 फीसदी पहुंच गया है. इसके साथ ही आगरा रिकवरी रेट के मामले में अब उत्तर प्रदेश में 11वें नंबर पर पहुंच गया है.
Advertisement
4:59 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में कल कोई मौत नहींः केजरीवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari
कोरोना से कराह रही दिल्ली के लिए सबसे कोविड अस्पताल एलएनजेपी से राहत भरी खबर आई है. एलएनजेपी अस्पताल में 27 जुलाई को कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
4:55 PM (5 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7948 नए मामले, 58 मौतें

Posted by :- Bikesh Tiwari
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 7948 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 58 मौतें भी हुई हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद एक लाख 10 हजार 297 पहुंच गई है. अब तक 1148 लोगों की संक्रमण के कारण जान जा चुकी है.
4:49 PM (5 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में 31 अगस्त तक लॉकडाउन

Posted by :- Bikesh Tiwari
पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते बकरीद के त्यौहार के कारण संपूर्ण लॉकडाउन नहीं किया जाएगा.
2:21 PM (5 वर्ष पहले)

भारत में ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ

Posted by :- Ajit Tiwari
2:20 PM (5 वर्ष पहले)

भारत में करीब 15 लाख केस

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
12:57 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में 138 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले और 3 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 97 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. 6,670 पुलिस कर्मी ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 8,722 पहुंच चुका है. जिसमें से एक्टिव केस 1,955 हैं.
12:56 PM (5 वर्ष पहले)

झारखंड में 645 पुलिस अधिकारी संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
Jharkhand #Coronavirus Updates:झारखंड में एक अपर पुलिस अधीक्षक एवं पांच उपाधीक्षक समेत अब तक कुल 645 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमण काल में झारखंड सशस्त्र पुलिस बल के एक पुलिस उपनिरीक्षक की रविवार को मृत्यु हो गई. जबकि कोविड-19 से संक्रमित 44 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं.
12:56 PM (5 वर्ष पहले)

6 पुलिसकर्मी संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
West Bengal #Coronavirus Updates: पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के छह कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक करीब 200 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

12:55 PM (5 वर्ष पहले)

अंडमान में कोरोना से पहली मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
Andaman Nicobar #Coronavirus Updates: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार को पहली मौत हुई. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से 49 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 34 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 325 हो गई. यहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 142 है. वहीं, कोविड-19 के 182 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
12:54 PM (5 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में BSF के 313 जवान संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
Chhattisgarh #Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में अब तक बीएसएफ के 313 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 158 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वहीं एक जवान की मृत्यु हुई है. छत्तीसगढ़ अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 2,92,627 नमूनों की जांच की गई है. 5,172 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद से अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वहीं 2,646 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित 45 लोगों की मृत्यु हुई है.
Advertisement
9:41 AM (5 वर्ष पहले)

देश में 15 लाख के करीब कोरोना मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है. जिसमें से 9.5 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं.
कुल एक्टिव केस- 496988
ठीक हो चुके मरीज- 952743     
कोरोना से कुल मौतें- 33425
24 घंटे में आए नए मामले- 47,704
24 घंटे में हुई मौत का आंकड़ा- 654
कुल कोरोना मामले- 14,83,157
9:12 AM (5 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में 245 और लोग संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
Chhattisgarh #Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में 245 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 7,863 हो गई है. राज्य में सोमवार को 228 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मृत्यु हुई है.

9:12 AM (5 वर्ष पहले)

झारखंड के 3,704 लोग हुए ठीक

Posted by :- Ajit Tiwari
झारखंड के 8,349 संक्रमितों में से 3,704 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 4,560 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 85 अन्य की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 5,339 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 457 नमूने संक्रमित पाए गए.
9:11 AM (5 वर्ष पहले)

झारखंड में 457 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
Jharkhand #Coronavirus Updates: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और व्यक्तियों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 85 हो गई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 457 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,349 हो गई है.
9:11 AM (5 वर्ष पहले)

फरीदाबाद में 170 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
Faridabad #Coronavirus Updates: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 170 नए मामले सामने आए. अब तक जिले में इस महामारी से 124 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां संक्रमितों की संख्या 7931 पहुंच गई हैं, जबकि 6217 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
9:11 AM (5 वर्ष पहले)

MP में संक्रमितों की संख्या 28,000 पार

Posted by :- Ajit Tiwari
Madhya Pradesh #Coronavirus Updates: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 789 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 28 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मृतकों की संख्या 820 हो गई है.  

प्रदेश में कुल 28,589 संक्रमितों में से अब तक 19,791 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,978 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. सोमवार को 659 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
9:10 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 1134 नए मामले, 9 मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
Rajasthan #Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 9 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 633 हो गई है. राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 37,564 हो गई जिनमें से 9997 मरीजों का अभी इलाज चल रहा हैं.     राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

9:09 AM (5 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में कोरोना से 3 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
Uttrakhand #Coronavirus Updates: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से 3 और लोगों की मौत हो गई जबकि सोमवार को 224 नए सामने आने के बाद पीडितों की संख्या बढ़कर 6328 हो गई. प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 66 हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 3675 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 2549 मरीजों का इलाज चल है. प्रदेश में कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
8:57 AM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में घट रहे केस

Posted by :- Ajit Tiwari
मुंबई में भी रोजाना नए केस घट रहे हैं. महाराष्ट्र  के कुल केस में मुबंई की हिस्सेदारी घट रही है. सोमवार को मुंबई में नए कोरोना  केस 1021  दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में कुल केस 3,83,723 हैं. इनमें मुंबई का हिस्सा 1.1 लाख के करीब है. ये हिस्सेदारी करीब 29 फीसदी है जबकि अप्रैल के आखिर में महाराष्ट्र के 67 फीसदी मामले सिर्फ मुंबई से थे.
8:56 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 24 घंटे में 26 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार दोपहर जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,853 हो गई है. दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है. रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी. मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत है सोमवार के बुलेटिन के मुताबिक कोविड अस्पतालों में 12436 बेड खाली हैं. बुलेटिन के मुताबिक 1,16,372 मरीज ठीक हो गए हैं. दिल्ली में कुल 9,58,283 जांच हुई है. सोमवार को निषिद्ध क्षेत्र की संख्या 716 है.
Advertisement
8:55 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में दो महीने में सबसे कम 613 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए, जो पिछले दो महीने में प्रतिदिन के मामलों में सबसे कम है. इन नए मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,31,219 हो गई. यहां उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार कम हो रही है और मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत हो गई है.

इससे पहले 26 मई को 412 मामले आए थे और उस समय मृतकों की संख्या 288 थी. उस वक्त संक्रमण के 14,465 मामले थे. इसके बाद 27 मई को 792 मामले सामने आए. इसी तरह 20 जुलाई को 954 और इसके अगले दिन 1,000 से ज्यादा मामले आए. रविवार को शहर में संक्रमण के 1075 नए मामले आए और सोमवार को यह आंकड़ा तीन अंकों में सिमट गया.
Advertisement
Advertisement