देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 357 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना काल में जब पूरा देश इस महामारी से जंग लड़ रहा है, तो ऐसे में कुछ प्राइवेट लैब ने उसे कमाई का धंधा बना लिया है. ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी दुनिया की ऐसी इकलौती पार्टी है जो संकट के वक्त में राजनीति करने में लगी है. पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1. देश में कोरोना से मौत का टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 357 लोगों ने गंवाई जान
कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 357 लोग कोरोना से जंग हार गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 हो गया है.
इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 8 हजार 102 लोगों की मौत हो गई है. राहत की बात है कि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 1 लाख 41 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है.
2. कोरोना: नोएडा में प्राइवेट लैब का बड़ा फर्जीवाड़ा, निगेटिव रिपोर्ट को बता रहे थे पॉजिटिव
कोरोना काल में जब पूरा देश इस महामारी से जंग लड़ रहा है, तो ऐसे में कुछ प्राइवेट लैब ने उसे कमाई का धंधा बना लिया है. ये प्राइवेट लैब मरीजों के ICMR के तमाम गाइडलाइंस को दरकिनार करते हुए गलत तरीके से सैंपल इकट्ठा कर उनकी जान खतरे में डाल रही है. जो लोग कोरोना नेगेटिव हैं उन्हें ये लैब्स पॉजिटिव बता रही हैं. चंद रुपयों की खातिर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
तफ्तीश के दौरान पता चला है कि दिल्ली से सटे नोएडा में ऐसे 20 से ज्यादा लोग हैं जिन्हें हल्के बुखार, खांसी और ज़ुखाम की शिकायत थी. ये सभी इलाज के लिए अपने-अपने घरों के नजदीक प्राइवेट डॉक्टर्स के पास गए जहां इन्हें कोरोना का शक बताकर टेस्ट की सलाह दी गई. इन लोगों ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट करवाया. कुछ लोगों के घर जाकर ही सैंपल इकट्ठा किए गए.
3. आदित्य बोले- लॉकडाउन के लिए प्लानिंग जरूरी, 4 घंटे के नोटिस पीरियड पर करना गलत
कोरोना वायरस के संकट काल में महाराष्ट्र में सबसे अधिक चुनौती सामने आई है. इस बीच राजनीति भी अपने चरम पर चल रही है. बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. अब आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की ऐसी इकलौती पार्टी है जो संकट के वक्त में राजनीति करने में लगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन या अनलॉक किसी प्लानिंग के तहत ही होना चाहिए.
इंडिया टुडे से खास बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारी सरकार आक्रामकता से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, मुख्यमंत्री के साथ मिलकर हर मंत्री अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है.
4. UP: महिला मंत्री के पिता का कथित ऑडियो क्लिप वायरल, घूस की पेशकश
योगी आदित्यनाथ सरकार में एक महिला मंत्री के पिता पर गंभीर आरोप लगा है. सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मंत्री के पिता को एक शख्स ने पांच लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश की है. यह रिश्वत किसी लिस्ट में नाम आने को लेकर दिए जाने की पेशकश की गई. नूतन ने यह आरोप एक ऑडियो क्लिप के आधार पर लगाया है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने दावा किया, 'मुझे एक स्रोत से एक मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग मिली है जिसमें एक बिचौलिया, यूपी सरकार में एक महिला मंत्री के पिता से बात कर रहा है. एक लिस्ट में बदलाव के लिए बिचौलिया, मंत्री के पिता को 5 लाख रुपये और एक वैगन आर कार की रिश्वत दे रहा है.'
कोरोना महामारी के बीच चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे की ओर से जहां ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट जारी की गई है तो वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव की जानकारी भी दी गई है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है.