scorecardresearch
 

कोरोना: Go Air ने दी यात्रियों को राहत, टिकट कैंसिलेशन पर नहीं लगेगा चार्ज

कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई लोग अपनी विदेश यात्रा टाल रहे हैं. जबकि कोरोना से संक्रमित कई देशों के दौरे पर सरकार ने रोक लगा दी है. ऐसे में रविवार को गोएयर ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. गोएयर ने एलान किया है कि 30 अप्रैल तक बुक कराए गए टिकट के कैंसिल कराने या यात्रा को रिशिड्यूल कराने पर कैंसिलेशन चार्ज नहीं लगेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • यात्रा रिशिड्यूल करने पर भी नहीं लगेगा चार्ज
  • 8 मार्च से 30 अप्रैल तक बुक टिकट पर नियम लागू
  • चीन के बाहर तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

कोरोना के कहर को देखते हुए लोग लगातार अपनी विदेश यात्रा को टाल रहे हैं. जबकि कोरोना से प्रभावित कई देशों की यात्रा पर सरकार ने रोक लगा रखी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ऐसे में गोएयर ने अपने यात्रियों को राहत दी है. गोएयर ने ऐलान किया है कि वह 30 अप्रैल तक बुक कराए गए टिकट के कैंसिलेशन या यात्रा रिशिड्यूल करने पर कोई कैंसिलेशन फी नहीं लेगा.

14 दिन पहले कैंसिलेशन कराने पर नियम लागू

8 मार्च से 30 अप्रैल तक बुक कराए गए टिकटों पर कैंसिलेशन चार्ज नहीं लगने का नियम लागू होगा. साथ ही 8 मार्च से 30 सितंबर तक की यात्रा को लेकर यह नियम लागू होगा. यह जानकारी गोएयर के स्टेटमेंट के आधार पर पीटीआई ने दी है. अगर यात्री अपनी यात्रा के 14 दिन पहले कैंसिलेशन या रिशिड्यूलिंग करता है तभी उन्हें इस नियम का लाभ होगा. अगर यात्री अपनी फ्लाइट को रिशिड्यूलिंग करते हैं और दूसरी फ्लाइट का किराया ज्यादा है तो अतिरिक्त किराया उन्हें देना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कोरोना: चीन से बड़ी तबाही दूसरे देशों में, एक दिन में इटली में 133-ईरान में 49 मौतें, चीन में 22

गोएयर का यह ऐलान इंडिगो के रिशिड्यूलिंग चार्ज नहीं लेने के फैसले के एक दिन बाद किया गया है. इंडिगो ने यह घोषणा 12 मार्च से 31 मार्च के बीच की यात्रा को लेकर किया है. हालांकि इंडिगो ने कैंसिलेशन का ऑप्शन यात्रियों को नहीं दिया है. गोएयर की वर्तमान में हर रोज 300 फ्लाइट देश और विदेश के लिए उड़ान भरती है. इनमें से 27 डोमेस्टिक उड़ान शामिल हैं.

चीन में कोरोना से अबतक 3,119 लोगों की मौत

चीन के बाहर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ हा है वहीं चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक चीन में सोमवार को 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस तरह वहां अबतक 3,119 लोग कोरोना की चपेट में आकर मर चुके हैं. पूरे चीन में सोमवार को 40 नए कन्फर्म केस सामने आए हैं, जो जनवरी से अबतक का सबसे कम है.

ये भी पढ़ें: खौफनाक कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार, इंसानों पर परीक्षण अगले माह से

जबकि इटली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 133 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. उधर, ईरान में रविवार को कुल 49 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. यह ईरान में 24 घंटे के अंदर मौत का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ईरान में 24 घंटे में 743 नए कन्फर्म केस सामने आए हैं और वहां मौत का आंकड़ा 194 तक पहुंच गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement