स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 1993 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. इससे हमारी कुल कंफर्म पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर अब 35043 हो चुकी है. इनमें 25007 एक्टिव केसों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि पिछले 24 घंटों में देखें 564 लोग ठीक हो चुके हैं. जिससे कि हमारे यहां ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8889 हो चुकी है. इस तरह हम देखते हैं तो पाते हैं कि हमारा रिकवरी रेट निरंतर बढ़ते हुए अब 25.37 प्रतिशत हो चुका है. कोरोना से अब तक देश में 1147 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 72 लोगों की मौत हुई है.
लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि देश के विभिन्न जिलों को ग्रीन, ओरेंज और रेड जोन में बांटा गया है. राज्य और जिला प्रशासन द्वारा प्रयास करते हुए यह कोशिश करना है कि जहां भी केस आए हैं वहां चेन ऑफ ट्रांसमिशन को ब्रेक किया जाए. जितने केस आए हैं उनका कांटेक्ट ट्रैस किया जाए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन की जरूरत समझाते हुए लव अग्रवाल ने कहा कि तमाम प्रक्रियाओं के साथ एक कंटेनमेंट जोन बनाया जाना चाहिए. ग्रामीण इलाकों में गांव, ग्राम पंचायत, पुलिस स्टेशन की तरह कंटेनमेंट जोन बनाना चाहिए. कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही डोर-टू-डोर सर्विलांस किया जाए. सारे जो पॉजिटिव केस पाए जाएं उन्हें तत्काल नियमों के मुताबिक इलाज करवाया जाए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि हम आज जीवन की नई रियलटी को फेस कर रहे हैं. हमें जरूरत है कि हम सावधान रहें और सतर्क रहें. कंटेनमेंट जोन के बाहर भी सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें. जब हम लोगों के संपर्क में रहें तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हाथों को लगातार धोएं, हैंड हाइजीन को प्रमोट करें.
लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताईं. उन्होंने कहा कि बार-बार छूने वाले स्थानों को समय-समय पर सैनिटाइज करें. जैसे कि डोर लॉक, माउस, की बोर्ड, स्विच बोर्ड इत्यादि. सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें. हमें यह समझना चाहिए कि मास्क पहनने वाला व्यक्ति बीमार नहीं है बल्कि समाज के प्रति अपना कर्तव्य समझता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें.
अंत में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना से लड़ाई लड़ रही है. हैंड हाइजीन, रेस्पिरेटरी हाइजीन, एनवायरमेंटल हाइजीन और फिजिकल हाइजीन का पालन करें. हम सबसे अपील करते हैं कि आपकी मदद कर पाने में हमारी मदद करें.
दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को ट्रेन से जाने की अनुमति: गृह मंत्रालय
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि रेलवे ने करीब 13 लाख वैगनों के जरिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की है. ट्रक और सामान ढोने की आवाजाही में बढोतरी हो रही है. आर्थिक गतिविधियों के लिए यह जरूरी है कि राज्य की सीमाओं पर ट्रकों को रोका नहीं जाए. अभी भी कई राज्यों में ऐसी समस्या आ रही है. गृह मंत्रालय ने फिर से स्पष्ट किया है ट्रक और मालवाहक वाहनों को किसी पास की जरूरत नहीं है. चाहे वो भरे हों या खाली हों.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में केंद्र के सशस्त्र पुलिस बल भी अहम योगदान निभा रहे हैं. कई इलाकों के हॉटस्पॉट में ड्यूटी दे रहे हैं. सैनिटाइजेशन और मास्ट का डिस्ट्रीब्यूशन भी कर रहे हैं. ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किए हैं. सीआरपीएफ के तीन लाख से भी अधिक कर्मी देश भर में तैनात हैं. बीएसफ ने अपनी पेट्रोलिंग में काफी वृद्धि की है ताकि बाहर से कोरोना देश में एंट्री ना कर पाए. आईटीबीपी शुरुआत से ही अपना योगदान दे रहा है. एनडीआरएफ 61 हजार लोगों में जारूकता फैलाई है. कई लोगों को ट्रेंड किया है.