scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के मंत्री सांपला बोले, 'हम वंशवादी राजनीति के खिलाफ नहीं'

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में हाल ही में राज्यमंत्री की शपथ लेने वाले विजय सांपला ने वंशवाद की राजनीति की वकालत की है. उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ नहीं है और जब कोई व्यक्ति पद के योग्य और सक्षम है तो इस तरह का मुद्दा बीच में नहीं आना चाहिए.

Advertisement
X
Vijay Sampla
Vijay Sampla

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में हाल ही में राज्यमंत्री की शपथ लेने वाले विजय सांपला ने वंशवाद की राजनीति की वकालत की है. उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ नहीं है और जब कोई व्यक्ति पद के योग्य और सक्षम है तो इस तरह का मुद्दा बीच में नहीं आना चाहिए.

याद रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी वंशवाद को लेकर अकसर कांग्रेस को निशाने पर लेते रहे हैं. लेकिन अब उनके ही मंत्री ने पार्टी नेतृत्व की राय के उलट बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है. बीजेपी नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान वंशवादी राजनीति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था.

सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय में राज्य मंत्री विजय सांपला ने कहा, 'जब कोई व्यक्ति कोई पद धारण करने में सक्षम हो तो राजनैतिक वंशवाद बीच में नहीं आना चाहिए.'

अकाली दल को डिफेंड करते हुए फंसे सांपला
पंजाब में अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और उनके परिवार के सदस्यों के शासन के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा, 'राजनैतिक वंशवाद तब आड़े नहीं आना चाहिए जब कोई व्यक्ति इस तरह का पद धारण करने में सक्षम हो.' गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के पुत्र सुखबीर सिंह बादल राज्य में उप मुख्यमंत्री हैं और सुखबीर के बहनोई बिक्रम सिंह राज्य मंत्री हैं. वहीं, बादल की पुत्रवधू हरसिमरत कौर केंद्रीय मंत्री हैं. सांपला ने यह भी कहा, बीजेपी के भीतर वरिष्ठ नेताओं ने पहले भी इसे (पंजाब में बादल परिवार के राज्य की कमान संभालने को) अपनी मंजूरी दी है.

Advertisement

मोदी ने किया था वंशवादी राजनीति का पुरजोर विरोध
याद रहे कि मोदी ने हरियाणा में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान भी वंशवादी राजनीति का जोरदार विरोध किया था. खासतौर पर इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला और उनके परिवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जिक्र करते हुए उन्होंने वंशवादी राजनीति का विरोध किया था. उन्होंने हरियाणा के लोगों से वंशवादी राजनीति से राज्य को बाहर निकालने के लिए बदलाव के लिए वोट देने को कहा था. मोदी के विचारों का अपनी चुनावी सभाओं में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने समर्थन किया था.

पंजाब से पहली बार सांसद बने सांपला को गत रविवार को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री का प्रभार सौंपा गया. मंत्री पद मिलने के बाद मीडिया से अपनी पहली बातचीत में उन्होंने कहा, हमें इस (वंशवादी राजनीति के मुद्दे) पर अपनी ऊर्जा नष्ट नहीं करनी चाहिए, बल्कि पंजाब की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि हरियाणा में बेहतर प्रदर्शन के बाद क्या बीजेपी पंजाब में उप मुख्यमंत्री पद मांगेगी तो उन्होंने इसका जवाब टाल दिया.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement