बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत दरें बढ़ाए जाने की आशंका से शुक्रवार को बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 48.08 अंक टूटकर 17,591.18 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में लगातार गिरावट का यह चौथा दिन रहा. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11 अंक टूटकर 5,262.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 5,237.55 अंक और 5,283.05 अंक के दायरे में घूमता रहा.
मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कहा कि मुद्रास्फीति चिंता का कारण बनी हुई है और इस पर काबू पाने को नीतिगत कार्रवाई की दरकार है. हालांकि कीमतों के अगले दो तीन महीने में गिरावट का रुख बनने की उम्मीद है.
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में करीब 295 अंक गंवा चुका सेंसेक्स शुक्रवार को 48.08 अंक गिरकर 17,591.18 अंक पर बंद हुआ, हालांकि इससे पहले यह 17,529.55 अंक के दिन के निचले स्तर तक गिर गया था. बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में 22 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 6.95 रुपये टूटकर 1,083.30 पर और इनफोसिस का शेयर 15.75 रुपये टूटकर 2,785.80 रुपये पर बंद हुआ.