बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अदालत की फांस में फंसती दिख रही हैं. पटना हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया है. राबड़ी देवी ने कुछ दिन पहले कोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो कोर्ट को अपनी जेब में लेकर घूमती हैं.
इससे पहले एक चुनावी रैली के दौरान राबड़ी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ काफी विवादास्पद बयान दे दिया था. इसके बाद से ही राबड़ी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए राबड़ी को नोटिस जारी कर दिया था.