कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में शनिवार को बड़ा फैसला लिया गया. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 5 जोन के आधार पर ली गई राय में सोनिया गांधी का नाम ही अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सामने आया. पहले तो उन्होंने मना किया. लेकिन नेताओं के बहुत कहने पर उन्होंने अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए हामी भर दी. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस की नई अध्यक्ष हैं.
पास हुए ये तीन प्रस्ताव
बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि CWC बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए. पहला प्रस्ताव यह था कि राहुल गांधी ने पार्टी को शानदार नेतृत्व दिया. उन्होंने व्यापारियों, किसानों, मजदूर, दलित, महिलाओं, आदिवासियों के लिए आवाज उठाई.
बैठक में राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने की गुजारिश की गई. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. दूसरा प्रस्ताव यह कि सीडब्ल्यूसी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष बनने की मांग की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. नया पार्टी अध्यक्ष चुने जाने तक सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी. तीसरा प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर को लेकर पास किया गया, जिसमें राज्य के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जताई गई.
शाम को हुई दूसरी बैठक
शनिवार को दूसरी बार रात 8 बजे कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई, जिसमें यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एके एंटनी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. हालांकि सभी बैठक में राहुल गांधी का इंतजार करते रहे. काफी कहने के बाद राहुल गांधी बैठक में पहुंचे.
Ghulam Nabi Azad, Congress: Sonia Gandhi is the new Congress president. pic.twitter.com/tMkQNijDeM
— ANI (@ANI) August 10, 2019
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर में हालात बहुत खराब हैं. कुछ रिपोर्ट्स में जम्मू-कश्मीर में हिंसा की बात कई गई है. यह बेहद चिंताजनक है. सरकार को यह बताना चाहिए कि क्या गलत हो रह है. सीडब्ल्यूसी की बैठक रोक दी गई और यह रिपोर्ट आई कि जम्मू-कश्मीर में हालत बदतर हैं. प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को पारदर्शिता के साथ देश को यह बताना चाहिए कि क्या हो रहा है.
#Delhi: UPA Chairperson Sonia Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra arrive at All India Congress Committee (AICC) office for Congress Working Committee (CWC) meeting. pic.twitter.com/iTKsqHtTaP
— ANI (@ANI) August 10, 2019
#Delhi: Former Prime Minister Manmohan Singh & Congress leaders AK Antony, Mallikarjun Kharge and Jyotiraditya Scindia arrive at All India Congress Committee (AICC) office for Congress Working Committee (CWC) meeting. pic.twitter.com/0SZn3QlXi1
— ANI (@ANI) August 10, 2019
इससे पहले सुबह 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम और अहमद पटेल जैसे नेताओं की बैठक कांग्रेस मुख्यालय में हुई. सीडब्ल्यूसी ने तय किया कि वो पूरे देश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेगी, जिन्हें 5 ग्रुप्स में बांटा गया है.
नॉर्थ ईस्ट के ग्रुप में अहमद पटेल, अंबिका सोनी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं. वहीं ईस्टर्न ग्रुप में केसी वेणुगोपाल, तरुण गोगोई और कुमार शैलजा शामिल हैं. नॉर्थ ग्रुप में प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पी चिदंबरम शामिल हैं. वहीं पश्चिमी समूह में गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी और मोतीलाल वोहरा हैं. दक्षिण के समहू में मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक का नाम है.