अन्ना द्रमुक के साथ गठबंधन की अफवाहों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को स्पष्ट किया कि एम करुणानिधि के नेतृत्व वाले द्रमुक के साथ उनका गठबंधन भविष्य में बरकरार रहेगा और कांग्रेसी नेता द्रमुक प्रमुख को मुख्यमंत्री पद पर बने रहते देखना चाहते हैं.
तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केवी थंगबालू ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री करुणानिधि एक अनुभवी और शक्तिशाली नेता हैं और यह सिर्फ द्रमुक ही नहीं, बल्कि उसके सहयोगी कांग्रेस की भी इच्छा है कि वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहें.’’ उन्होंने कहा कि परस्पर समझ और अच्छे संबंधों के आधार पर बना यह गठबंधन जारी रहेगा और अन्नाद्रमुक के साथ किसी तरह के गठबंधन की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.