scorecardresearch
 

कांग्रेस का वार, मोदी न पढ़ता है, न लिखता और न समझता है

बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने यह तक कह डाला है कि मोदी न तो पढ़ते हैं, न लिखते हैं और न ही समझते हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर
कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर

बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने यह तक कह डाला है कि मोदी न तो पढ़ते हैं, न लिखते हैं और न ही समझते हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी को न तो भाषा का ज्ञान दिया है. न ही ये बताया है कि पीएम प्रत्याशी को किन-किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए.

कांग्रेस की मानें तो मोदी को आज कल सीबीआई को सपने आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपने गुनाहों में फंसने का डर है.

आज जब कांग्रेस प्रवक्ता से मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वो महात्मा गांधी की बात कह रहे हैं. वो बहुत पुरानी बात है. गुजरात के मुख्यमंत्री जिसे बीजेपी ने अपना पीएम प्रत्याशी बनाया है. उसको इस बात का एहसास नहीं है. ना तो वे पढ़ते हैं, न लिखते हैं और न ही समझते हैं. उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता (लाल कृष्ण आडवाणी) ने अपने अध्यक्ष (राजनाथ सिंह) को पत्र लिखकर कहा था कि जिस बीजेपी का सपना उन्होंने देखा था, यह वो बीजेपी नहीं है. पहले मोदी इसका जवाब दें फिर हम उनके बयान पर प्रतिक्रिया देंगे.'

Advertisement

तो क्या महात्मा गांधी बीजेपी के नेता हो गए हैं. इस पर राज बब्बर ने कहा, 'हम तो चाहते हैं गांधी को मानें मोदी. लेकिन क्या करें. जिस सोच ने उन्हें पीएम का प्रत्याशी बनाया है. उस सोच पर ही गांधी जी का हत्या का आरोप है.'

कांग्रेस पर सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप पर पार्टी प्रवक्ता ने कहा, 'शायद उनको ज्ञान नहीं दिया गया. उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने न तो भाषा का ज्ञान दिया है. न ही ये बताया है कि पीएम प्रत्याशी को किन-किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए. लेकिन अभी तक तो वो गुजरात के सीएम है. उनके सिर पर 2002 का आरोप मंडरा रहा है. उनके साथी जो जेल में बंद हैं वो रोज कुछ न कुछ बोल रहे हैं. जिसकी वजह से अब उनको ऐसा लग रहा है कि पीएम की गद्दी तो दूर सीबीआई का चेहरा ज्यादा नजर आता है. रात को तारे की जगह सीबीआई नजर आती है. क्योंकि सीबीआई गुनाहगारों के पास जाती है, और सीबीआई की याद उसी को आती है जो कहीं न कहीं गुनाहों में शामिल हो. पर मैं नहीं जानता उनके मामले में ऐसा है कि नहीं.'

Advertisement
Advertisement